The Family Man Trailer: शानदार है मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज का ट्रेलर, उनका अंदाज देखकर ही फैंस को आ जाएगा मजा
By मेघना वर्मा | Updated: September 5, 2019 17:20 IST2019-09-05T17:20:41+5:302019-09-05T17:20:41+5:30
The Family Man वेब सीरीज को प्राइम वीडियो को स्ट्रीम किया जाएगा। कुछ दिनों पहले इसके जारी किए गए पोस्टर को मनोज बाजपेयी ने शेयर किया था।

The Family Man Trailer: शानदार है मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज का ट्रेलर, उनका अंदाज देखकर ही फैंस को आ जाएगा मजा
मनोज बाजपेयी की नई वेब सीरीज द फैमिली मैन का शानदार ट्रेलर ले गया है। एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाली इस सीरीज में मनोज बाजपेयी एक स्पाई के किरदार में दिखाई देंगे। जारी किए गए ट्रेलर शानदार है। स्पेशल एजेंट के किरदार में मनोज बाजपेयी बेहद अच्छे लगे हैं। राज निदीमोरू और कृष्णा डीके के डायरेक्शन में बने इस सीरीज के ट्रेलर लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
दो मिनट 44 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत ही शानदार है। एक स्पाई की जिंदगी में उसके काम और केस के साथ उसकी फैमिली के इर्द-गिर्द घूम रही इस कहानी में मनोज बाजपेयी के बच्चे और उनकी वाइफ की ट्यूनिंग कमाल की लग रही है। जबरदस्त एक्शन के साथ ट्रेलर आपको गुदगुदाएगा भी।
ट्रेलर में मनोज बाजपेयी का किरदार कमाल का लग रहा है। फिल्मों में भी वह अपने पुलिस के किरदार में जादू चला ही देते हैं। वहीं इस ट्रेलर में भी उनका वहीं दमदार रोल दिख रहा है। कहा यह भी जा रहा है कि इसका लीड किरदार एक-दम हटकर होगा। केस सुलझाने में एजेंट के आस-पास उसके परिवार की कहानी को दिखाया जाएगा।
vairy nice @BajpayeeManoj maan gaye! finally something cool from @PrimeVideoIN thanks @MinariShah :) seeeee people, Family Man! https://t.co/r9IJrHyqIb
— manishalakhe (@manishalakhe) September 5, 2019
इस वेब सीरीज को प्राइम वीडियो को स्ट्रीम किया जाएगा। कुछ दिनों पहले इसके जारी किए गए पोस्टर को मनोज बाजपेयी ने शेयर किया था। अपनी पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'अभी तो बस ये राज खुला है और बहुत कुछ बाकी है।' पोस्टर में मनोज का बैक पोज है और वह जैकेट में दिखाई दे रहे हैं। उनके इस लुक को लोग खूब पसंद कर रहे थे।
द फैमिली मैन वेब सीरीज इसी सितंबर मिड में रिलीज की जाने वाली है। जिसे 200 अलग देशों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं इस सीरीज का का फुल एपिसोड 20 सितंबर को रिलीज होगा। इसके फर्स्ट लुक से ही समझ आ रहा है कि वेब सीरीज धमाल करने वाली है। इस वेब सीरीज में कितने एपिसोड होने वाले हैं अब ये तो वक्त ही बताएगा।