'द फैमिली मैन 3' ओटीटी पर हुई रिलीज, मनोज बाजपेयी का दमदार किरदार...
By संदीप दाहिमा | Updated: November 21, 2025 10:39 IST2025-11-21T10:39:16+5:302025-11-21T10:39:29+5:30
The Family Man Season 3: द फैमिली मैन सीजन 3 ओटीटी पर हुआ रिलीज, पिछले दोनों सीजन की सफलता के बाद फैंस को सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार था।

'द फैमिली मैन 3' ओटीटी पर हुई रिलीज, मनोज बाजपेयी का दमदार किरदार...
The Family Man Season 3: द फैमिली मैन सीजन 3 ओटीटी पर हुआ रिलीज, पिछले दोनों सीजन की सफलता के बाद फैंस को सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन अब इंतजार खत्म हुआ और अमेजन प्राइम वीडियो पर द फैमिली मैन सीजन 3 स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। रोमांचक जासूसी थ्रिलर जिसमें मनोज बाजपेयी श्रीकांत के रोल में हैं। फिल्म की कहानी में बाजपेयी जो श्रीकांत हैं अपने परिवार के साथ भागते रहे हैं और उनकी खुद की खुफिया एजेंसी उनका पीछा कर रही है। द फैमिली मैन 3 हिंदी, तेलुगु और तमिल ऑडियो में रिलीज हुई है, फिल्म में विजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं जो कैमियो कर रहे हैं।
द फैमिली मैन सीजन 3 का धमाका जल्द ही आने वाला है🔥🔥 इस बार सीजन में जयदीप अहलावत एक खतरनाक विलेन के किरदार में मनोज बाजपेयी उर्फ़ श्रीकांत तिवारी के खिलाफ तहलका मचाने को तैयार है। क्या आप लोगों ने ट्रेलर देखा? इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है! #TheFamilyMan3pic.twitter.com/QUrUQLfJXl
— BS Kataria (@bskataria001) November 8, 2025