‘तांडव’ को लेकर हुए विवाद के बाद चिंतित थे ‘द फैमिली मैन’ के सह निर्देशक सुपर्ण वर्मा, कही ये बात

By अनिल शर्मा | Published: June 11, 2021 04:40 PM2021-06-11T16:40:28+5:302021-06-11T16:40:28+5:30

मनोज बाजपेयी स्टारर सीरिज को पहले फरवरी में रिलीज होना था, लेकिन वेब सीरिज ‘तांडव’ को लेकर हुए विवाद के बाद इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी गई थी। सैफ अली खान स्टारर ‘तांडव’ के निर्माताओं पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था और इसके खिलाफ कई प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। 

The Family Man 2 co-director Suparn Verma was worried after the controversy over Tandav | ‘तांडव’ को लेकर हुए विवाद के बाद चिंतित थे ‘द फैमिली मैन’ के सह निर्देशक सुपर्ण वर्मा, कही ये बात

‘तांडव’ को लेकर हुए विवाद के बाद चिंतित थे ‘द फैमिली मैन’ के सह निर्देशक सुपर्ण वर्मा, कही ये बात

Highlightsमनोज बाजपेयी स्टारर सीरिज को पहले फरवरी में रिलीज होना था‘तांडव’ को लेकर हुए विवाद के बाद इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी गई थी

वेब-सीरिज ‘द फैमिली मैन’ के सह-निर्देशक सुपर्ण वर्मा ने कहा कि ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ की सीरिज ‘तांडव’ को लेकर हुए विवाद के बाद वह इस बात को लेकर चितिंत थे कि दर्शकों को उनकी सीरिज कैसी लगेगी। राज निदीमोरू और कृष्णा डीके की यह वेब-सीरिज ‘द फैमिली मैन’ चार जून से ‘अमेजन प्राइम’ पर प्रसारित की जा रही है। सीरिज की समीक्षकों और दर्शकों दोनों ने सराहना की है।

मनोज बाजपेयी स्टारर सीरिज को पहले फरवरी में रिलीज होना था, लेकिन वेब सीरिज ‘तांडव’ को लेकर हुए विवाद के बाद इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी गई थी। सैफ अली खान स्टारर ‘तांडव’ के निर्माताओं पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था और इसके खिलाफ कई प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। मनोज बाजपेयी स्टारर सीरिज को पहले फरवरी में रिलीज होना था

सुपर्ण वर्मा ने कहा कि ‘तांडव’ के साथ जो हुआ, उससे हम चिंतित हो गए थे। यह आम चिंता थी, जो केवल हमें नहीं बल्कि हर शो को लेकर हो सकती है, जिसपर आप काम कर रहे हैं। यह आपको सोचने पर मजबूर कर देता है कि किसे क्या बुरा लग जाए और आपको इसका कोई अंदाजा भी नहीं होता। क्योंकि किसी को भी कुछ भी बुरा लग सकता है।’’ 

सुपर्ण वर्मा के मुताबिक किसी को प्रभावित करने के लिए शो नहीं बनाया गया है। बकौल सुपर्ण वर्मा‘‘ हमने अपने शो पर गौर किया, हमें पता था कि हम क्या कर रहे हैं, हमने कुछ भी किसी को प्रभावित करने के लिए नहीं किया, यह सब शो का अभिन्न हिस्सा था। लेकिन इसे किस तरह लिया जाएगा हमें इस बात की भी चिंता थी।’’ 

 लेखक एवं निर्देशक ने कहा, ‘‘ हम कहानी विवाद खड़ा करने के लिए नहीं लिख रहे थे। यह आखिरी चीज होगी जो हम करना चाहेंगे। हम चाहते थे कि शो शांतिपूर्ण तरीके से रिलीज हो और दर्शक इसका लुत्फ उठाएं।’’ सीरिज की रिलीज आगे बढ़ाने के बाद भी यह विवादों से बच नहीं पाई थी।

एमडीएमके नेता ने वेब सीरीज की रिलीज पर रोक की मांग की थी
 राज्यसभा सांसद एवं एमडीएमके के नेता वायको ने भी केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर और इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि सीरीज में तमिल समुदाय के लोगों को नकारात्मक तरीके से दिखाया जा रहा है। नाम तमिलर काची (एनटीके) के संस्थापक सीमान ने भी इस पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की थी। 

Web Title: The Family Man 2 co-director Suparn Verma was worried after the controversy over Tandav

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे