'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर कांग्रेस ने पेश की सफाई, मध्य प्रदेश में नहीं लगाएगी सरकार बैन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 28, 2018 04:45 PM2018-12-28T16:45:02+5:302018-12-28T17:23:35+5:30

सफाई पेश करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से ट्वीट करके सफाई पेश करते हुए कहा गया है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर बैन नहीं लगाया गया है।

The Accidental Prime Minister', Congress will not make cleanliness, Madhya Pradesh will not apply | 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर कांग्रेस ने पेश की सफाई, मध्य प्रदेश में नहीं लगाएगी सरकार बैन

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर कांग्रेस ने पेश की सफाई, मध्य प्रदेश में नहीं लगाएगी सरकार बैन

अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर 27 दिसंबर को फैंस के सामने पेश कर दिया गया है। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित है। ट्रेलर रिलीज होते ही कांग्रेस ने फिल्म को लेकर विवाद शुरू कर दिया है। आज (शुक्रवार) खबर आई कि फिल्म पर मध्यप्रदेश में बैन लग जाएगा, लेकिन इसको सरकार ने निराधार बताया है।

इस मामले पर सफाई पेश करते हुए मध्य प्रदेशकांग्रेस की ओर से ट्वीट करके सफाई पेश करते हुए कहा गया है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'  पर बैन
नहीं लगाया गया है। मीडिया में चल रही फिल्म पर प्रतिबंध की खबर भ्रामक और गलत है।



वहीं, खबरें आईं थीं कि कांग्रेस फिल्म को बैन करने की तैयारी में लग गई है। कहा गया था कि इस फिल्म को मध्यप्रदेश की कांग्रेस शासित कमलनाथ सरकार बैन कर सकती है। हांलाकि इस पर कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई लेकिन अब कयास ये भी तेज हैं कि अगर एमपी में फिल्म पर बैन लगता है तो कांग्रेस शासित और भी राज्यों में फिल्म पर रोक लग सकती है।

कैसा था फिल्म का ट्रेलर

ट्रेलर करीब 2 मिनट 43 सेकेंड का है। इसकी शुरुआत में मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर नजर आते हैं। संजय बारू का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना साफ़ शुरू में ही साफ कर देते हैं कि "मुझे तो डॉ. साहब (मनमोहन सिंह) भीष्म जैसे लगते हैं। जिनमें कोई बुराई नहीं है, पर फैमिली ड्रामा के विक्टिम हो गए। महाभारत में दो फैमिलीज थीं, इंडिया में तो एक ही है।  ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें राहुल गांधी की पार्टी में भूमिका, प्रियंका गांधी और प्रधानमंत्री के तौर पर मनमोहन सिंह की ताजपोशी के पीछे की कहानियों को दिखाया जाएगा।

 फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है। ट्रेलर में प्रधानमंत्री बनने के बाद मनमोहन सिंह की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। सोनिया गांधी का रोल जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट और राहुल के रोल में अर्जुन माथुर नजर आएंगे। अहाना कुमरा प्रियंका गांधी और दिव्या सेठ मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका में हैं
 

English summary :
Anupam Kher's upcoming bollywood movie The Accidental Prime Minister's trailer has been rolled out to the fans on December 27. This film is based on former Prime Minister Manmohan Singh and UPA regime. As soon as the trailer is released the Congress has started controversy over the film 'The Accidental Prime Minister'. The news came that the film will be banned in Madhya Pradesh, but the news has been described as baseless by the government.


Web Title: The Accidental Prime Minister', Congress will not make cleanliness, Madhya Pradesh will not apply

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे