‘तेरी मिट्टी’ को नहीं मिला बेस्ट लिरिक्स के लिए फिल्म फेयर, तो लोगों ने उड़ाई धज्जियां, फैंस ने कहा-सीटियों का शौक रखते हैं उनका मन ट्रॉफियों से खेल के नही भरता

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 17, 2020 10:02 AM2020-02-17T10:02:35+5:302020-02-17T10:02:35+5:30

दरअसल फिल्मफेयर में गाने को अवॉर्ड नहीं मिलने से आहत गीतकार मनोज मुंतश‍िर ने अवॉर्ड शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।

teri mitti song lyricist manoj muntashir tweets he will never attend an award function | ‘तेरी मिट्टी’ को नहीं मिला बेस्ट लिरिक्स के लिए फिल्म फेयर, तो लोगों ने उड़ाई धज्जियां, फैंस ने कहा-सीटियों का शौक रखते हैं उनका मन ट्रॉफियों से खेल के नही भरता

‘तेरी मिट्टी’ को नहीं मिला बेस्ट लिरिक्स के लिए फिल्म फेयर, तो लोगों ने उड़ाई धज्जियां, फैंस ने कहा-सीटियों का शौक रखते हैं उनका मन ट्रॉफियों से खेल के नही भरता

Highlights शनिवार को फिल्म फेयर अवार्डस की घोषणा हुईबेस्ट लिरिक्स के लिए ‘अपना टाइम आएगा’ को फिल्मफेयर अवार्ड मिला है

 शनिवार को फिल्म फेयर अवार्डस की घोषणा हुई, जिसमें बेस्ट लिरिक्स के लिए ‘अपना टाइम आएगा’ को फिल्मफेयर अवार्ड मिला है। बेस्ट लिरिक्स की रेस में केसरी फिल्म का गाना ‘तेरी मिट्टी’ भी शामिल था, लेकिन इस गीत को बेस्ट लिरिक्स ना नहीं मिला। जिसके बाद से एक विवाद ने जन्म ले लिया है।

दरअसल फिल्मफेयर में गाने को अवॉर्ड नहीं मिलने से आहत गीतकार मनोज मुंतश‍िर ने अवॉर्ड शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। तेरी मिट्टी गाने के गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करके हमेशा के लिए अवॉर्ड शोज में ना जाने की बात कही है। उन्होंने लिखा है कि अगर मैं पूरी जिंदगी भी कोश‍िश करूं तो 'तू कहती थी तेरा चांद हूं मैं और चांद हमेशा रहता है' से बेहतर और कोई लाइन नहीं लिख पाऊंगा। आप उन शब्दों को सम्मान देने में असमर्थ साबित हुए जिसने करोड़ों भारतीयों को रुलाया और अपने मातृभूमि की चिंता की। इसलिए आज मैं आपको अलविदा कहता हूं। मैं ऑफ‍िश‍ियली अनाउंस करता हूं कि मैं अपने आख‍िरी सांस तक किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगा, अलविदा'।











मनोज की जगह फिल्म फेयर अवॉर्ड बेस्ट लिरिसिस्ट कैटेगरी में अपना टाइम आएगा गाने के लिए डिवाइन और अंकित तिवारी तुझे कितना चाहने लगे गाने के लिए मिथुन, बेख्याली सॉन्ग के लिए इरशाद कामिल और तेरी मिट्टी गाने के लिए मनोज मुंतश‍िर को नॉमिनेट किया गया था।

डिवाइन और अंकुर तिवारी को गली बॉय के गाने अपना टाइम आएगा के लिए बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड दिया गया। यही वजह है कि मनोज ने अवॉर्ड शोज को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।मनोज मुंतश‍िर ने गलियां (एक विलन), तेरे संग यारा (रुस्तम), कौन तुझे यूं प्यार करेगा (एमएस धोनी) जैसे सुपरहिट गानों के बोल लिखे हैं।

Web Title: teri mitti song lyricist manoj muntashir tweets he will never attend an award function

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे