बवाल के बाद तनिष्क ने हटाया हिंदू-मुस्लिम वाला ऐड, कंगना ने कहा- शर्मनाक, स्वरा बोलीं-ढीली रीढ़ की हड्डी

By गुणातीत ओझा | Updated: October 14, 2020 16:59 IST2020-10-14T16:59:53+5:302020-10-14T16:59:53+5:30

त्योहारों को देखते हुए ज्वेलरी कंपनी तनिष्क ने एक विज्ञापन तैयार किया था। विवादो में घिरने के बाद विज्ञापन को हटाना पड़ा है।

tanishq ad row tanishq issues statement over ad showing hindu muslim couple kangna swara reaction | बवाल के बाद तनिष्क ने हटाया हिंदू-मुस्लिम वाला ऐड, कंगना ने कहा- शर्मनाक, स्वरा बोलीं-ढीली रीढ़ की हड्डी

विवाद के बाद तनिष्क ने हटाया विज्ञापन।

Highlightsतनिष्क ने ब्रांड प्रमोशन के लिए नया विज्ञापन जारी किया था जिसका दुखद अंत हो गया है।विज्ञापन का लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया, कुछ लोगों ने समर्थन भी किया।

फेस्टिव सीजन में मशहूर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने ब्रांड प्रमोशन के लिए नया विज्ञापन जारी किया था जिसका दुखद अंत हो गया है। इस विज्ञापन के चलते तनिष्क को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वीडियो पर छिड़े विवाद के चलते ज्वेलरी कंपनी को इस विज्ञापन को हटाना पड़ा है। वीडियो के पब्लिश होते इस पर लोगों की बुरी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। तमाम सोशल प्लेटफार्म पर इसका विरोध होने शुरू हो गया था। लोगों ने इस विज्ञारन को लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला बताया। विरोध बढ़ता दे तनिष्क ने अपने यू-ट्यूब चैनल से इस विज्ञापन को हटा दिया। इस विज्ञापन के समर्थन में भी कई लोग मुखर हुए। लेकिन इसके खिलाफ विरोध इतना ज्यादा होने लगा कि समर्थन करने वालों की एक न चली। 

विज्ञापन को हटाते हुए तनिष्क ने बयान भी जारी किया है, बयान में कहा गया है कि एकत्वम कैंपेन में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों का एक साथ आकर जश्न मनाने का विचार निहित है। इस वीडियो को लेकर गंभीर प्रतिक्रियाएं आई हैं। हम अनजाने में लोगों की भावनाओं को हुए नुकसान के लिए दुख प्रकट करते हैं और अपने विज्ञापन को वापस लेते हैं।

इस एड के विवाद पर बॉलीवुड का भी रिएक्शन सामने आया है। कंगना रनौत से लेकर दिव्या दत्ता, स्वरा भास्कर तक ने इस विवाद पर अपनी राय दी है। कंगना ने इस ऐड पर ट्वीट किया- ऐड का जो कॉन्सेप्ट था वो उतना गलत नहीं था जितना उसका एग्जिक्यूशन गलत लगा। एक हिंदू धर्म की लड़की की शादी मुस्लिम परिवार में हुई। लड़की सहमे हुए स्वर में अपनी सास से पूछ रही है कि ये रस्म तो आप लोग के यहां मानी नहीं जाती है तो फिर क्यों हो रही है। क्या वो उस घर की नहीं है? क्यों उसे ये पूछने की जरूरत पड़ रही है। क्यों वो अपने ही घर में इतनी दबी-दबी सी लग रही है। शर्मनाक।

 ऋचा चड्डा ने लिखा- ‘ये एक खूबसूरत ऐड है।’ वहीं दिव्या दत्ता ने ट्वीट कर यह कहा कि ‘ये मेरी आवाज है। दुःख हो रहा है कि इस ऐड को हटा दिया गया। मुझे बहुत पसंद आया था’। स्वरा भास्कर ने तनिष्क पर निशाना साधते हुए कहा कि इतनी विशाल कंपनी और इतनी ढीली रीढ़ की हड्डी।

क्या है तनिष्क के विज्ञापन में 

तनिष्क के नए विज्ञापन में एक हिंदू महिला को दिखाया गया है। इसकी एक मुस्लिम परिवार में शादी हुई है। वीडियो में इस महिला की गोदभराई की रस्म को दिखाई गया है। खास बात यह कि मुस्लिम परिवार सभी रस्मों को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार करता है। बाद में गर्भवती महिला अपनी सास से पूछती है कि मां ये रस्म तो आपके घर में होती नहीं, इस पर उसकी सास कहती है कि लेकिन बेटी को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न। वीडियो में हिंदू-मुस्लिम परिवार को एकजुट दिखाने की कोशिश की गई है। 

Web Title: tanishq ad row tanishq issues statement over ad showing hindu muslim couple kangna swara reaction

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे