एक्ट्रेस ने सलमान खान के शो बिग बॉस को बताया हिंसक, कहा- हिंसा का मजा क्यों ले रहे

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 5, 2020 14:45 IST2020-02-05T14:45:17+5:302020-02-05T14:45:17+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक के बाद बेहतरीन फिल्में कर रही हैं। वह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। तापसी जल्द थप्पड़ फिल्म में नजर आएंगी।

taapsee pannu speaks about violence in bigg boss | एक्ट्रेस ने सलमान खान के शो बिग बॉस को बताया हिंसक, कहा- हिंसा का मजा क्यों ले रहे

एक्ट्रेस ने सलमान खान के शो बिग बॉस को बताया हिंसक, कहा- हिंसा का मजा क्यों ले रहे

Highlightsछोटे पर्दे पर सलमान खान को शो बिग बॉस फैंस के बीच काफी फेमस है इस शो को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं

छोटे पर्दे पर सलमान खान को शो बिग बॉस फैंस के बीच काफी फेमस है। इस शो को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं। शो के अंदर कभी प्रतियोगियों की नोकझोंक तो प्यार फैंस को जमकर देखने को मिलता है। इस बार का सीजन बाकी सीजन्स के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय रहा है। इसी बीच  बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी अपनी बात सामने रखी है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक के बाद बेहतरीन फिल्में कर रही हैं। वह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं।  तापसी जल्द थप्पड़ फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया है। तापसी की फिल्म थप्पड़ के ट्रेलर को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा खूब वाहवाही मिली।

फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही तापसी ने फिल्म का प्रमोशन करना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में फिल्म प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू  ने बिग बॉस 13 को लेकर भी बात की। खास बात ये है कि तापसी पन्नू ने बिग बॉस को हिंसक बताया है।

तापसी ने बिग बॉस को लेकर अपनी बात रखी है और कहा है कि दर्शक इस तरह की हिंसा का मजा क्यों ले रहे हैं? यह मजाक नहीं है। अगर हमारे साथ ऐसा होता है, तो हमें मजा नहीं आएगा। यह हमारे लिए तब तक ही एंटरटेनमेंट है, जब तक यह दूसरों के साथ होता है।

एक्ट्रेस ने कहा है कि हमें उनकी जगह अपने आपको रखकर शो को देखने की जरूरत है कि हम कहां खड़े है और यह हमारे साथ क्या हो रहा है। तभी हमारी राय बदलने लगेगी। इसमें लंबा समय लगेगा लेकिन किसी को तो इसे करना शुरू करना होगा।

Web Title: taapsee pannu speaks about violence in bigg boss

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे