शादी में पत्नी दीपिका के सैंडल हाथ में लिए पीछे खड़े दिखे रणवीर सिंह, वायरल हुई फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 23, 2019 15:09 IST2019-04-23T15:09:46+5:302019-04-23T15:09:46+5:30
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की एक शादी के फंक्शन की फोटो वायरल हो रही है। जो बताती है कि दोनों के बीच कितना गहरा प्यार और समझ है

शादी में पत्नी दीपिका के सैंडल हाथ में लिए पीछे खड़े दिखे रणवीर सिंह, वायरल हुई फोटो
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने काम से समय निकालकर हाल ही में अपने एक दोस्त की शादी में पहुंचे हैं। मुंबई में हुई इस शादी में दोनों बहुत ही बिंदास अंदास में नजर आए।
इसी शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं । लेकिन इनमें से एक तस्वीर की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। जिसको देख फैंस रणवीर को पर्फेक्ट पति बता रहे हैं । दरअसल शादी की एक तस्वीर में दीपिका मेहमानों से मिल रही हैं और रणवीर पत्नी की सैंडल हाथ में लिए पीछे खड़े हैं ।
फोटो में दीपिका आगे किसी से बात करती नजर आ रही हैं लेकिन रणवीर बहुत ही प्यार भरे अंदाज में सैंडल हाथों में पकड़े नजर आ रहे हैं। कपल की इस फोटो को फैंस के द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है। खबर के अनुसार दीपिका मंडप में पहुंचीं जहां वो चप्पल पहनकर नहीं जा सकती थीं ।
जिस कारण से दीपिका ने अपनी सैंडल उतार दी थीं । इस दौरान दीपिका साड़ी पहने थीं इसलिए उन्होंने हाथ में सैंडल नहीं पकड़ी और पति रणवीर उनकी चप्पल अपने हाथ में पकड़े नजर आए । ये एक परफेक्ट पति की ही निशानी है कि शादी में सैकड़ों मेहमान के बीच भी रणवीर ने पत्नी की सैंडल हाथ में पकड़ी। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहेंगे। रणवीर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म '83' की शूटिंग कर रहे हैं । वहीं दीपिका फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में बिजी हैं ।