अभिनेत्री नयनतारा पर अभद्र कमेंट कर बुरे फंसे DMK नेता राधा रवि, ट्वीट करके यूं भड़की स्वरा भास्कर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 26, 2019 17:24 IST2019-03-26T17:24:42+5:302019-03-26T17:24:42+5:30
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में डीएमके के सीनियर लीडर और जाने माने अभिनेता राधारवि ने नयनतारा पर अभद्र टिप्पणी की है।

अभिनेत्री नयनतारा पर अभद्र कमेंट कर बुरे फंसे DMK नेता राधा रवि, ट्वीट करके यूं भड़की स्वरा भास्कर
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में डीएमके के सीनियर लीडर और जाने माने अभिनेता राधारवि ने नयनतारा पर अभद्र टिप्पणी की है।
इस मामले को बढ़ता देख सोमवार को राधारवि को एक्शन लेते हुए पार्टी से बाहर निकाल दिया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो राधारवि अपने बयान पर कायम हैं।
अब इस मामले में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी राय दी है। स्वरा ने ट्विटर पर राधा रवि के विवादित बयान की आलोचना करते हुए तमिल फिल्म इंडस्ट्री से इसके खिलाफ कार्रवाई करने का अपील की है। स्वरा ने लिखा है कि ये बीमारी लगातार बढ़ती ही जा रही हैं इस तरह की घटना ही हैं जो महिलाएं कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट कराती रहती हैं। अपने कॅरियर के लिए ऐसी कीमत देना अब बस बहुत हो गया।
A sad and distressing reminder of the sickeningly consistent occurrence that women who call out & report sexual harassment at the workplace do so at the cost of their careers.. enough is enough! #TimeToChange#TimesUp Go @Chinmayi may your lovely voice ring loud, clear & true ❣️ https://t.co/qnRy8WaGcs
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 24, 2019
क्या है मामला
शनिवार को रवि ने नयनतारा पर उनकी आगामी तमिल फिल्म कोलायूथिर कालम के ट्रेलर लांच के दौरान एक टिप्पणी की थी। रवि ने कहा था कि नयनतारा भूत के साथ-साथ देवी सीता का किरदार निभा चुकी हैं। इससे पहले देवी के किरदार के लिए सबकी पसंदीदा कलाकार के.आर. विजय थीं, लेकिन आज देवी के किरदार के लिए किसी को भी लिया जा सकता है, ऐसे किसी भी व्यक्ति को चुन सकते है जिसे आप जब देखें, तो अपनी ओर बुलाना चाहें।
एक्ट्रेस का जवाब
इस कमेंट के बाद नयनतारा ने राधा रवि की उस आपत्तिजनक टिप्पणी का करारा जवाब दिया था। एक्ट्रेस नयनतारा ने कहा था कि मैं पब्लिकली हमेशा कम स्टेट्मेंट देती हूं, लेकिन मेरा प्रोफेशन मुझे बोलने की आजादी देता है। पहले तो मैं डीएकके के प्रेजिडेंट थिरू एमके के इस कदम का स्वागत करती हूं कि उन्होंने गलत और अभद्र बयानबाजी करने वाले पर यह सख्त कदम उठाया।