सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला: रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आईं स्वरा भास्कर, मीडिया ट्रायल को लेकर कही ये बड़ी बात

By अमित कुमार | Published: August 11, 2020 07:10 AM2020-08-11T07:10:44+5:302020-08-11T07:10:44+5:30

रिया चक्रवर्ती तथा उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मीडिया जिस तरीके से चीजों को पेश कर रही है, उस पर एक्ट्रेस ने एतराज जताया है। रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की।

Swara Bhasker comes out in Rhea Chakraborty support said about unfair media trial | सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला: रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आईं स्वरा भास्कर, मीडिया ट्रायल को लेकर कही ये बड़ी बात

स्वरा ने कहा, किया जा रहा है खतरनाक मीडिया ट्रायल। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights स्वरा भास्कर ने इस मामले में ट्विटर कर अपनी बात रखी।सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 'अनुचित मीडिया ट्रायल' के खिलाफ सोमवार को रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की। स्वरा के इस ट्वीट पर फैंस भी लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी बात फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वह समाजिक मुद्दों पर बेबाक अंदाज में अपनी बात रखती रही हैं। एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका पर स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 'अनुचित मीडिया ट्रायल' के खिलाफ सोमवार को रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की। 

इस याचिका के दायर होने के बाद स्वरा भास्कर से उन्हें सपोर्ट मिला है। स्वरा भास्कर ने इस मामले में ट्विटर कर अपनी बात रखी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से इस केस को लेकर चल रही फेक न्यूज़ पर रोक लगेगी। रिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविट दिया है, जिसमें मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की गुज़ारिश की है। 

किया जा रहा है खतरनाक मीडिया ट्रायल

स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'रिया का एक विचित्र और खतरनाक मीडिया ट्रायल किया जा रहा है, जोकि एक भीड़ तंत्र की चाहत है। मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट फेक न्यूज व षड्यंत्र रचने वालों के खिलाफ एक्शन लेगा। इस मामले को कानून को तय करने देना चाहिए।' स्वरा के इस ट्वीट पर फैंस भी लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

करीब नौ घंटे तक चली पूछताछ

वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित धन शोधन के मामले में रिया चक्रवर्ती तथा उनके परिवार के सदस्यों से सोमवार को करीब नौ घंटे पूछताछ की। रिया, उनके भाई शौविक तथा पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती पूर्वाह्न करीब 11 बजे बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचे थे। 

Web Title: Swara Bhasker comes out in Rhea Chakraborty support said about unfair media trial

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे