'अपराध, असमानता और अराजकता की भयावह अभिव्यक्ति है', 9 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या पर बिफरीं स्वरा भास्कर

By अनिल शर्मा | Updated: August 4, 2021 12:39 IST2021-08-04T12:33:33+5:302021-08-04T12:39:31+5:30

दिल्ली के कैंट इलाके में एक 9 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, श्मशान घाट के सामने गांव पुरानी नांगल में 9 साल की लड़की अपने माता पिता के साथ रहती थी।

Swara Bhaskar on murder 9 year old dalit girl a more obvious and sickening manifestation of crime inequality and lawlessness | 'अपराध, असमानता और अराजकता की भयावह अभिव्यक्ति है', 9 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या पर बिफरीं स्वरा भास्कर

'अपराध, असमानता और अराजकता की भयावह अभिव्यक्ति है', 9 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या पर बिफरीं स्वरा भास्कर

Highlightsदिल्ली के कैंट इलाके में एक 9 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया हैलड़की अपने माता-पिता के साथ श्मशान घाट के सामने गांव पुरानी नांगल में रहती थीइसी श्मशान घाट में बच्ची की लाश बरामद की गई थी

दिल्लीः अभिनेत्री स्वरा भास्कर एक मुखर शख्सियत के तौर पर जानी जाती हैं। वह सामाजिक और बुनियादी मुद्दों पर खूब ट्वीट करती हैं। और लोगों से बहस भी करती हैं। इस बीच अभिनेत्री ने दिल्ली में 9 साल की मासूम के साथ रेप और उसकी हत्या को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। स्वरा भास्कर ने इस घिनौने कृत की खूब लानत-मलानत की है।

स्वरा भास्कर ने इस घटना को लेकर एक के बाद एक ट्वीट किए। स्वरा भास्कर ने लिखा- 'शर्मनाक, औरतों और बच्चियों के प्रति होने वाले ये धिनौने अपराध आखिर कब रुकेंगे? इसके बाद स्वरा ने एक और ट्वीट किया और घटना को अपराध, असमानता और अराजकता की भयावह (कुत्सित) अभिव्यक्ति (प्रदर्शन) बताया। 

स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया- 9 साल की बच्ची के साथ रेप, हत्या और उसकी लाश का जबरनअंतिम संस्कार! वह दलित है। बलात्कारी एक पुजारी था .. राष्ट्रीय राजधानी में .. यह अपराध, असमानता और अराजकता की अधिक स्पष्ट और भयानक( घिनौनी) अभिव्यक्ति है ?! क्या मुझे 2012 दिसंबर की नाराजगी याद आ रही है??

बता दें दिल्ली के कैंट इलाके में एक 9 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, श्मशान घाट के सामने गांव पुरानी नांगल में 9 साल की लड़की अपने माता पिता के साथ रहती थी। रविवार की शाम को वह अपनी मां को बता कर श्मशान घाट में लगे वाटर कूलर से ठंडा पानी लेने गई थी। लेकिन वह लौटी नहीं। पुलिस ने ये भी बताया है कि पुजारी ने पुलिस बुलाने के लिए मना किया था। लड़की मां से कहा गया कि इसे करंट लग गया था।

Web Title: Swara Bhaskar on murder 9 year old dalit girl a more obvious and sickening manifestation of crime inequality and lawlessness

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे