बीजेपी सांसद ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से मांगी माफी, कहा- यह कृत्य अनजाने में हुआ क्षमा प्रार्थी हूं-जानिए क्या है पूरा मामला
By मेघना वर्मा | Updated: September 3, 2019 18:54 IST2019-09-03T18:54:28+5:302019-09-03T18:54:28+5:30
लल्लू सिंह फैजाबाद के सासंद हैं। स्वरा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट के साथ एक्ट्रेस ने दो फोटो भी शेयर की थी।

बीजेपी सांसद ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से मांगी माफी, कहा- यह कृत्य अनजाने में हुआ क्षमा प्रार्थी हूं-जानिए क्या है पूरा मामला
स्वरा भास्कर अपने ट्वीट को लेकर अक्सर ही चर्चा में होती हैं। कभी वो अपने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देती हैं तो कभी अपने हेटर्स को जवाब देती हैं। वहीं हाल ही में स्वरा भास्कर ने अपने अकाउंटर पर बीजेपी के सांसद लल्लू सिंह को जमकर फटकार लागई थी। वहीं स्वरा की क्लास लगाने के बाद अब बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने उनसे माफी मांगी है और अपनी सफाई भी पेश की है।
दरअसल लल्लू सिंह फैजाबाद के सासंद हैं। स्वरा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट के साथ एक्ट्रेस ने दो फोटो भी शेयर की थी। इस फोटो में स्वरा की एक फोटो पर एक यूजर ने अश्लील कमेंट किया था। जिसे फैजाबाद से सांसद लल्लू सिंह ने के ऑफिशियल पेज से लाइक किया गया था। उनके इसी कृत पर स्वरा भास्कर का गुस्सा फूटा है।
वहीं अब इस पर सांसद लल्लू सिंह का रिएक्शन आया है और उन्होंने स्वरा भास्कर से माफी मांगी है। लल्लू सिंह ने ट्वीट कर लिखा है, 'यह कृत्य में अनजाने में स्क्रॉल करते वक्त हुआ होगा जिसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। मेरा इस तरह का कोई उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करने का कभी नही रहा है। आप मेरे सामाजिक व व्यक्तिगत जीवन के बारे में स्वयं पता कर सकती है।'
यह कृत्य में अनजाने में scroll करते वक़्त हुआ होगा जिसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूँ। मेरा इस तरह का कोई उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करने का कभी नही रहा है। आप मेरे सामाजिक व व्यक्तिगत जीवन के बारे में स्वयं पता कर सकती है।
— Lallu Singh (@LalluSinghBJP) September 3, 2019
वहीं स्वरा भास्कर ने भी उनके इस ट्वीट के लिए उन्हें शुक्रिया कहा है।
बहुत धन्यवाद श्री @lallusinghbjp जी आपके स्पष्टीकरण के लिए। और इस शालीन प्रतिक्रिया के लिए भी आपका धन्यवाद। 🙏🏿🙏🏿🙏🏿 https://t.co/IpMcoh0rDd
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 3, 2019
दरअसल स्वरा ने इसे शेयर करके लिखा था, 'माननीय सांसद महोदय श्री लल्लू सिंघ जी' आप मर्यादा पुरूषोतम श्री रामचंद्र की नगरी का प्रतिनिधित्व करते हैं लोक सभा में। महिलाओं के साथ छेड़खानी करती हुई, बलात्कारी मानसिकता दर्शाती हुई है इस देश के साइबर क्राइम कानून के हिसाब से साइबर यौन उत्पीड़न करती हुई उस घटिया ट्वीट को लाइक करके आप ऐसी ओछी हरकतों को प्रोत्साहन दे रहे हैं।'
मर्यादा पुरूषोत्तम श्री रामचंद्र की नगरी अयोध्या के सांसद @LalluSinghBJP आपके handle ने कल रात एक ट्वीट ‘like’ किया था! आपका वो छोटा सा action एक बहुत गहरी सामाजिक समस्या और मानसिकता को दर्शाता है। कृपया मेरा संदेश पढ़ने का कष्ट करें! 🙏🏿 #notcool#notokaypic.twitter.com/wO5O6SjEI0
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 3, 2019
स्वरा यही नहीं रूकीं पोस्ट पर उन्होंने लिखा, 'मर्यादा परूषोत्तम श्री रामचंद्र की नगरी अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह आपके हैंडल ने कल रात ट्वीट लाईक किया था। आपका छोसा सा एक्शन एक बहुत गहरी सामाजिक समस्या और मानसिकता को दर्शाता है। कृपया मेरा संदेश पढ़ने का कष्ट करें।' अब स्वरा भास्कर और लल्लू सिंह दोनों के ही इस पोस्ट पर लोग लगातार अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं।