सनी लियोनी ने खेत के बीच अपने पति संग किया ये काम, वीडियो हो गया वायरल
By मेघना वर्मा | Updated: January 21, 2019 13:50 IST2019-01-21T13:50:54+5:302019-01-21T13:50:54+5:30
आपको बता दें सनी लियोनी जल्द ही कृष्णा अभिषेक के साथ नए वीडियो एलबम में दिखाई देंगी।

सनी लियोनी ने खेत के बीच अपने पति संग किया ये काम, वीडियो हो गया वायरल
सनी लियोनी बॉलीवुड की हॉट और टैलेंटेड कलाकारों में से एक हैं। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेट रही सनी ने आज बॉलीवुड में अपनी उपलब्धि दर्ज करवा दी है। अपने चुलबुले पन वो हमेशा ही अपने फैंन्स के बीच रहती हैं। वो उन कलाकरों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। ऐसे में उनका एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपने पति के साथ दिखाई दे रही हैं।
आपको बता दें इंस्टाग्राम पर सनी लियोनी के फोलोअर्स की संख्या 18 मिलीयन क्रॉस कर चुके हैं। इसी के सेलिब्रेशन में सनी ने अपने पति के साथ एक वोडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सनी काले रंग के शर्ट और जींस में दिखाई दे रही हैं। और खेत जैसी किसी जगह में वह रणवीर कपूर और सारा अली खान की फिल्म सिंबा के गाने लड़की आंख मारे गाने पर डांस कर रही हैं।
इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही सनी ने कैप्शन में लिखा है Thanks everyone 18million!! Woohoo! Time to dance and celebrate with....
आपको बता दें सनी लियोनी जल्द ही कृष्णा अभिषेक के साथ नए वीडियो एलबम में दिखाई देंगी। इसे पहले उनकी बायोपिक करनजीत कौर भी रिलीज हुई। हलांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पाई।