'आर्या' ने जिंदगी बदल दी, लगता है ब्रह्मांड ने मेरी मेहनत के लिए तोहफा दिया है: सुष्मिता सेन
By अनिल शर्मा | Updated: November 20, 2021 13:26 IST2021-11-20T13:11:12+5:302021-11-20T13:26:54+5:30
सुष्मिता सेन ने कहा कि यह एक अच्छा अनुभव है क्योंकि इसने उनकी जिंदगी को कई स्तरों पर बदल दिया है। सुष्मिता जल्द ही अपनी इस सुपरहिट वेब सीरीज के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं।

'आर्या' ने जिंदगी बदल दी, लगता है ब्रह्मांड ने मेरी मेहनत के लिए तोहफा दिया है: सुष्मिता सेन
मुंबईःबॉलीवुड अभिनेत्रीसुष्मिता सेन उनके वेब सीरीज आर्या को सर्वश्रेष्ठ नाटक में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कारों के लिए नामांकित किए जाने पर कहा कि क्राइम थ्रिलर शो 'आर्या' ने उनकी जिंदगी कई मायने में बदल दी।
सुष्मिता सेन ने कहा कि यह एक अच्छा अनुभव है क्योंकि इसने उनकी जिंदगी को कई स्तरों पर बदल दिया है। सुष्मिता जल्द ही अपनी इस सुपरहिट वेब सीरीज के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं। गौरतलब है कि आर्या के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब फैंस को इस दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है।
शुक्रवार को 46 साल की हो चुकीं सुष्मिता ने कहा, मुझे लगता है कि मैं आर्या की तरह ही हूं, मैं निजीतौर पर उस तरह की अभिनेत्री थी जिसने काफी चुनौतियां और चुनौतियों भरे साल देखे हैं। मुझे लगता था कि ब्रह्मांड मुझे तोहफा देगी क्योंकि यहां तक पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। और मैं आर्य को वो तोहफा कह सकती हूं! सिर्फ पेश स्तर पर ही नहीं बल्कि यह सीरीज एक सही समय पर आई।
सुष्मिता ने आगे कहा, मुझे लगता है कि आर्या ने कई लेवल पर मेरी लाइफ को बदल दिया है। एक अभिनेत्री के रूप में यह बहुत अच्छी सीरीज थी। मुझे लगता है कि यह एक ऐसा अनुभव था जिसने निश्चित रूप से मेरी लाइफ को बेहतर के लिए बदल दिया है