सुष्मिता सेन ने अपने बॉयफ्रेंड को इस अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश, वीडियो हुआ वायरल
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 5, 2019 08:34 IST2019-01-05T08:34:28+5:302019-01-05T08:34:28+5:30
पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं

सुष्मिता सेन ने अपने बॉयफ्रेंड को इस अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश, वीडियो हुआ वायरल
पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. वह खुद से 15 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉल के प्यार में डूबी हुई हैं. रोहमन का शुक्रवार को जन्मदिन था. इस मौके पर सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
इसमें सुष्मिता और रोहमन साथ मिलकर वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सुष्मिता ने एक खास पोस्ट भी लिखी है, जिसमें उन्होंने इस साल कुछ अच्छा होने का संकेत दिया है. सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर ऐसा ही एक वीडियो डाला है, जो जमकर वायरल हो रहा है.
सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का आज जन्मदिन है और उन्होंने रोहमन को जन्मदिन विश करते हुए लिखा हैः 'भरोसेमंद संतुलन और बेहतरीन तालमेल. बर्थडे बॉय आपके साथ जिंदगी शायरबी बन गई है. हमेशा मुस्कराते रहो. आई लव यू रोमहन शॉल...हैप्पी बर्थडे.' रोहमन शॉल के साथ सुष्मिता सेन का ये वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सुष्मिता सेन अपने 43वें बर्थडे पर रोहमन के साथ एक बहुत ही रोमांटिक फोटो शेयर की थी. रोहमन सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं.