सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ने किया ऐलान, नेपोटिज्म से लड़ने के लिए जल्द लांच किया जाएगा 'नेपोमीटर'

By मनाली रस्तोगी | Published: July 1, 2020 03:48 PM2020-07-01T15:48:55+5:302020-07-01T15:48:55+5:30

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनके जीजा विशाल कीर्ति ने ट्वीट कर बताया कि उनके भाई ने नेपोटिज्म से लड़ने के लिए एक डिवाइस तैयार किया है। इसकी मदद से नेपोटिज्म से लड़ा जा सकता है, जिसका नाम 'नेपोमीटर' है।

Sushant Singh Rajput’s brother in law Vishal will launch Nepometer to fight nepotism | सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ने किया ऐलान, नेपोटिज्म से लड़ने के लिए जल्द लांच किया जाएगा 'नेपोमीटर'

जल्द लांच किया जाएगा 'नेपोमीटर' (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsनेपोटिज्म से लड़ने के लिए जल्द ही 'नेपोमीटर' लांच करेंगे विशालविशाल के भाई मयुरेश ने इसे डिज़ाइन किया है

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पूरा बॉलीवुड सतब्ध है। यही नहीं, फैंस भी इस सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं, जिसके चलते वो सुशांत को याद कर लगातार सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। सुशांत का परिवार भी उनके आकस्मिक मृत्यु के कारण सदमे में है। इस बीच एक्टर के जीजा विशाल कीर्ति ने ऐलान किया है कि वो नेपोटिज्म से लड़ने के लिए जल्द ही 'नेपोमीटर' लांच करने वाले हैं। इसे उनके भाई ने डिजाइन किया है। 

विशाल कीर्ति ने किया ट्वीट

ट्विटर पर जानकारी देते हुए विशाल ने बताया, 'मेरे भाई मयुरेश कृष्णा ने सुशांत सिंह राजपूत की याद में इसे बनाया है।' इसके अलावा उन्होंने बताया कि नेपोमीटर फिल्मों और अन्य प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी और रेटिंग प्रदान करेगा कि इसके आधार पर लोग कितने स्वतंत्र या वो कितना भाई-भतीजावाद कर रहे हैं। इस ट्वीट में ये भी लिखा गया, 'बॉलीवुड नेपोटिज्म से सूचना के साथ लड़ें। हम फिल्मों के लिए रेटिंग प्रदान करेंगे कि कैसे वो मूवी नेपोटिस्टिक या स्वतंत्र है।'

14 जून को सुशांत की थी आत्महत्या

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

बता दें, 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह 34 वर्ष के थे। वहीं, एक्टर की मौत की दुखद मौत ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया है, इस घटना ने एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में बाहरी बनाम अंदरूनी के विवाद को सामने ला दिया है। सुशांत की मौत ने बॉलीवुड को आत्मचिंतन करने पर मजबूर कर दिया है कि बाहरी लोगों को इस उद्योग में पैर जमाने में इतना संघर्ष क्यों करना पड़ता है, जिसपर कई निर्देशकों और अभिनेताओं का कथित रूप से नियंत्रण है। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Sushant Singh Rajput’s brother in law Vishal will launch Nepometer to fight nepotism

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे