इंडस्ट्री के किन लोगों से परेशान थे सुशांत सिंह राजपूत, फैंस ने पूछा नाम तो शेखर कपूर ने कहा-कुछ लोगों का नाम लेने का कोई फायदा नहीं है

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 17, 2020 08:18 AM2020-06-17T08:18:09+5:302020-06-17T09:15:11+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के पीछे उनका डिप्रेशन में होना बताया जा रहा है। लेकिन वह किस बात से डिप्रेश थे यह बात अभी तक सामने नहीं आ पाई है।

sushant singh rajput fans asked to shekhar kapoor reveal names | इंडस्ट्री के किन लोगों से परेशान थे सुशांत सिंह राजपूत, फैंस ने पूछा नाम तो शेखर कपूर ने कहा-कुछ लोगों का नाम लेने का कोई फायदा नहीं है

सुशांत पर शेखर ने फिर किया ट्वीट (फाइल फोटो)

Highlightsराजपूत का शव रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला।फिल्‍ममेकर शेखर कपूर का भी इस मामले पर अब रिऐक्‍शन सामने आया है।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से फिल्म जगत की हस्तियां और उनके प्रशंसक स्तब्ध रह गए। उनके सह-कलाकारों और दोस्तों ने “एमएस धोनी” और “छिछोरे” जैसी फिल्में देने वाले सुशांत को खुशमिजाज, प्रतिभावान और मेहनती बताया। राजपूत का शव रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। वह 34 साल के थे। 

इरफान खान, रिषी कपूर और बासु चटर्जी के निधन से फिल्म जगत अभी उबर ही रहा था कि राजपूत की अचानक हुई मौत उसके लिए एक और सदमे जैसी है। फिल्‍ममेकर शेखर कपूर का भी इस मामले पर अब रिऐक्‍शन सामने आया है। शेखर ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे पता है तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। मुझे पता है जिन लोगों ने तुम्हें नीचा दिखाया। तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोए भी थे। काश मैं पिछले छह महीने तुम्हारे साथ होता। काश तुम मुझ तक पहुंचते। जो भी हुआ वो उनके कर्म थे, तुम्हारे नहीं।'

शेखर कपूर को टैग करते हुए एक यूजर ने लिखा कि 'सर अगर आपको सच्चाई पता है तो उसे बता दीजिए। कई दूसरे लोगों की जान बच जाएगी।' एक अन्य यूजर ने कहा कि 'आपको उस लॉबी के खिलाफ बोलना चाहिए।'


यूजर्स के लगातार ट्वीट्स के बाद शेखर कपूर ने लिखा 'कुछ लोगों का नाम लेने का कोई फायदा नहीं है। वो खुद एक उत्पाद की तरह हैं और 'सिस्टम' के शिकार हैं। अगर आप वाकई परवाह करते हैं, अगर आप वाकई गुस्से में हैं तो उस सिस्टम को सही करने की कोशिश करें। कोई अकेला नहीं बल्कि यहां सभी को जुटना होगा।' 


इसके अलावा इंस्टाग्राम लाइव के दौरान शेखर कपूर ने बताया कि 'पानी में सुशांत गोरा का किरदार निभाने वाले थे। वो मेरे साथ प्रोडक्शन डिजाइन की मीटिंग में होता था। फिर वीएफएक्स की मीटिंग में होता था, वर्कशॉप में भी होता था। उसमें सीखने की जबरदस्त ललक थी और उसके अंदर चीजों को लेकर ऐसी उत्सुकता थी जो आपको बच्चों में देखने को मिलती है।'

Web Title: sushant singh rajput fans asked to shekhar kapoor reveal names

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे