‘द किंग्स’ ने जीता ‘ग्लोबल स्टार’ का खिताब, पढ़िए गली ब्वॉय से सुपरस्टार बनने का सफर

By भाषा | Updated: May 12, 2019 16:02 IST2019-05-12T16:02:41+5:302019-05-12T16:02:41+5:30

Suresh Mukund on The Kings win at World of Dance | ‘द किंग्स’ ने जीता ‘ग्लोबल स्टार’ का खिताब, पढ़िए गली ब्वॉय से सुपरस्टार बनने का सफर

‘द किंग्स’ ने जीता ‘ग्लोबल स्टार’ का खिताब, पढ़िए गली ब्वॉय से सुपरस्टार बनने का सफर

फटी जींस और चप्पलों में 10 साल पहले सुरेश मुकुंद के ग्रुप ‘द किंग्स’ ने अपने पहले डांस रियलिटी शो में हिस्सा लिया था लेकिन पिछले सप्ताह ‘वर्ल्ड ऑफ डांस’ प्रतियोगिता और 10 लाख अमेरिकी डॉलर जीतकर उसने इतिहास रच दिया। ‘द किंग्स’ को ‘किंग्स यूनाइटेड’ के रूप में भी जाना जाता है। इस ग्रुप ने हाल ही में अमेरिकी रियलिटी शो के तीसरे सीजन में जीत का खिताब अपने नाम कर लिया।

इस ग्रुप का निर्माण करनेवाले और कोरियोग्राफर मुकुंद की असली कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। वह एक ऐसा सपना लेकर चल रहे थे जो असंभव जान पड़ रहा था। एक ग्रुप बनाना, उसका बिखरना और फिर एक-एक चीज को जोड़कर खड़ा होना और फिर चैंपियन बन जाना। मुकुंद ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ यह यात्रा संघर्ष, दर्द, कुर्बानी से भरी है और हां, कुछ फिल्मी भी है।’’

महाराष्ट्र के वसाई के रहनेवाले मुकंद एक मध्यम वर्ग परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपना डांस ग्रुप 2008-2009 के बीच में अपने सहयोगी वर्नन मोटेरिये के साथ मिलकर शुरू किया था। इसमें ज्यादातर नवोदित डांसर थे और यह सभी नालासोपारा-वसाई क्षेत्र के थे। उन्होंने कहा, ‘‘ पहले सिर्फ एक रियलिटी शो ‘बुगी-वुगी’ था और सोशल मीडिया भी नहीं था।

हमारे डांसरों के पास स्मार्टफोन भी नहीं थे लेकिन पिछले सप्ताह ये सभी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे। आप सोच सकते हैं कि कैसा...कितना सपना भरा है यह।’’ मुकुंद ने कहा, ‘‘ हमारे पास शुरू में कुछ ही डांसर थे जिनके पास पैसे भी नहीं थे। ये सभी गरीब परिवार से आते थे और यहां तक कि इनके पास जूते भी नहीं थे। इसके बाद हम ‘बुगी वुगी’ गए।

हमारे ग्रुप में कुछ फटी जींस पहने हुए थे तो कुछ चप्पलों में ही थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उस दिन मैंने अपने टीम के एक सदस्य से कहा था कि एक दिन ये सभी लोग स्टार होने जा रहे हैं। इस बार जब पुरस्कार राशि की घोषणा हुई तो मैं वह याद कर रहा था। ये सभी आखिर स्टार बन ही गए।’’ 

Web Title: Suresh Mukund on The Kings win at World of Dance

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे