मां के लिए सुपरस्टार चिरंजीवी बनें शेफ,शानदार अंदाज में बनाया डोसा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 24, 2020 09:03 IST2020-04-24T09:03:46+5:302020-04-24T09:03:46+5:30

बॉलीवुड सितारों के किचन में खाना बनाते हुए फोटो और वीडियो सामने आ रहे थे, लेकिन इस बार किसी ने किचन में अपनी मौजूदगी से फैंस को चौंकाया है तो वह हैं साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi)

superstar chiranjeevi made dosa for mother in this fabulous | मां के लिए सुपरस्टार चिरंजीवी बनें शेफ,शानदार अंदाज में बनाया डोसा

मां के लिए सुपरस्टार चिरंजीवी बनें शेफ,शानदार अंदाज में बनाया डोसा

Highlightsसाउथ की फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी ने यह साबित कर दिया है कि वह न केवल अदाकारी करने में अव्वल हैंचिरंजीवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है

वाह, बेटा हो तो ऐसा! साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी ने यह साबित कर दिया है कि वह न केवल अदाकारी करने में अव्वल हैं, बल्कि मुश्किल वक्त में हर काम करने में माहिर भी हैं. हाल में उन्होंने अपनी मां के लिए न केवल डोसा बनाया बल्कि उन्हें प्यार से सर्व भी किया.

चिरंजीवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसमें वह किचन में अपनी मां के लिए डोसा बनाते दिख रहे हैं. यही नहीं, मां को डोसा परोसने के बाद वह अपनी मां के पास बैठकर पंखे से हवा भी करते दिख रहे हैं.

इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं और चिरंजीवी की तारीफ कर रहे हैं. चिरंजीवी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. महज एक घंटे में इसे करीब डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में मां-बेटे की शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही है. उनकी मां अपने हाथों से उन्हें खाना भी खिला रही हैं.

Web Title: superstar chiranjeevi made dosa for mother in this fabulous

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे