सदमें में हैं सनी लियोन, दिल के करीबी की हुई मौत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 28, 2018 15:23 IST2018-06-28T15:23:01+5:302018-06-28T15:23:01+5:30

अभिनेत्री सनी लियोनी इन दिनों बेहद परेशान और सदमे में है। उनकी इस हालत की वजह एक करीबी को खोना है।

sunny leones close friend murdered | सदमें में हैं सनी लियोन, दिल के करीबी की हुई मौत

सदमें में हैं सनी लियोन, दिल के करीबी की हुई मौत

अभिनेत्री सनी लियोनी इन दिनों बेहद परेशान और सदमे में है। उनकी इस हालत की वजह एक करीबी को खोना है।सनी के  बेहद करीबी एक शख्स की महाराष्ट्र के लातूर में नृशंस हत्या हो गई है। सनी अब जल्द से जल्द जाकर अपने इस दोस्त के परिवार से मिलना चाहती हैं।

कहा जा रहा उनकी बड़ी बेटी भी लातूर से ही है, सनी और डेनियल ने अपनी पहली बेटी निशा को लातूर अनाथ आश्रम से गोद लिया था। सनी को बेटी दिलवाने में जिसका सबसे अहम रोल था वो था सनी का खास दोस्त अविनाश चौहान, लेकिन सनी के इसी दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी गयी है।

इन दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि अविनाश ने अपने नए जिम के उद्घाटन के लिए अविनाश ने सनी लियोनी को प्राइवेट प्लेन से बुलाया था। वहीं, अविनाथ की हत्या के पीछे  व्यावसायिक दुश्मनी बताई जा रही है। दरअसल अविनाश की दोस्ती चंदनकुमार शर्मा के नाम के एक व्यक्ति से हुई थी.चन्दन कुमार शर्मा बिहार का रहने वाला है और बी.टेक की डिग्री हासिल कर कई सालों से लातूर में रहता है और मैथ्स नाम का एक क्लास चलाता था। 

चन्दन के इसी क्लास में अविनाश भी पार्टनर बना, जब अविनाश चन्दन के क्लास में पार्टनर बना तो चन्दन के क्लास में मात्र 8 बच्चे थे। कहा जा रहा है कि अविनाश का नाम और काम थोड़े दिनों में बढ़ गया जो चंदन को रास नहीं आया। इस हत्या के पीछे चंदन का नाम फिलहाल सामने आ रहा है। 26 तारीख की रात डेढ़ बजे अविनाश का पीछा कर उसके ऊपर गोलियां बरसाई।

इस मामले में लातूर पुलिस ने शक के आधार पर चंदन को गिरफ्तार किया था और फिर  जिसके बाद पुलिस ने वारदात में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Web Title: sunny leones close friend murdered

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे