Bhangra Paa Le Review: कमजोर कहानी के साथ डांस से भरी है सनी कौशल की भंगड़ा पा ले, पढ़ें रिव्यू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 3, 2020 10:35 AM2020-01-03T10:35:35+5:302020-01-03T10:37:45+5:30

विक्की कौशल के भाई सनी कौशल और रुखशान ढिल्लन स्टारर फिल्म भंगड़ा पा ले आखिरकार पर्दे पर रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं कैसी है ये फिल्म-

sunny kaushal rukshar dhillon starrer bhangra paa le movie review | Bhangra Paa Le Review: कमजोर कहानी के साथ डांस से भरी है सनी कौशल की भंगड़ा पा ले, पढ़ें रिव्यू

Bhangra Paa Le Review: कमजोर कहानी के साथ डांस से भरी है सनी कौशल की भंगड़ा पा ले, पढ़ें रिव्यू

Highlightsनिर्माता रमेश तौरानी की बेटी स्नेहा तौरानी ने भंगड़ा पा ले फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया हैसनी कौशल ने फिल्म में अपना बेस्ट देने की कोशिश की है।

विक्की कौशल के भाई सनी कौशल और रुखशान ढिल्लन स्टारर फिल्म भंगड़ा पा ले शुक्रवार को रिलीज हो गई है।स्नेहा तौरानी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म में पंजाब के ट्रेजिशनल डांस भांगड़ा को इंटरनेशनल लेविल तक पहुंचाने की कोशिश की गई है। आइए जानते हैं सनी कौशल की फिल्म भंगड़ा पा ले कैसी है-

कहानी

फिल्म की कहानी शुरू होती है 1944 से जहां पर युद्ध के मैदान में एक पंजाबी सैनिक चारों तरफ चल रही लड़ाई और गोली बारी के बीच ढोलक लेकर पंजाबी गीत गाकर सैनिकोंं में जोश भरने की कोशिश करता है। अचानक से घायल होकर गिर जाता है और फिर पर्दे पर आता है युवा स्टाइलिश डीजे जग्गी। जो कि कॅालेज का सबसे बेहतरीन भांगड़ा डांसर है उसे एक प्रतियोगिता को जीतकर लंदन इंटरनेशनल भांगड़ा प्रतियोगिता का हिस्सा बनना है। फिल्म में सनी कौशल (जग्गी सिंह) भांगड़ा का दिवाना है और पूरे कॉलेज में वो सबसे बेहतरीन भांगड़ा करता है। जग्गी को एक कॉम्पटीशन जीतक लंदन इंटरनेशल भांगड़ा कॉम्पटीशन में भाग लेना है। इसके लिए उस एक लड़की साथी की जरुरत है जो जबरदस्त भंगड़ा करती हो। फिल्म में दिखाया गया है कि पंजाब के हर एक अंदर डांस किस तरह से जुड़ा है। अब ये थिएटर में जाकर देखना होगा कि जग्गी फीमेल साथी के साथ मिलकर अपना सपना पूरा कर पाता है कि नहीं।

एक्टिंग

सनी कौशल ने फिल्म में अपना बेस्ट देने की कोशिश की है। कुछ सीन्स में उन्होंने अपनी छाप छोड़ने का काम किया है। डांस की बात करें तो उन्होंने बहुत ही बेहतरीन डांस किया है।रुखशार ढिल्लन ने भी बहुत अच्छा डांस पेश किया है। एक्टिंग भी उनकी ठीकठीक रही है।

निर्देशन

निर्माता रमेश तौरानी की बेटी स्नेहा तौरानी ने इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है। लेकिन एक अच्छे डायरेक्टर के रूप में वह छाप नहीं छोड़ पाई हैं। फिल्म में कई लंबे और ऐसे सीन्स हैं जो फैंस को उबाऊ लगने वाले हैं। संगीत भी ऐसा लग रहा है कि जबरदस्ती घुसाने की कोशिश की गई हो। फिल्म में कहानी ही नहीं गाने और रिपीट डायलॉग भी सुनाई देने वाले हैं।

Web Title: sunny kaushal rukshar dhillon starrer bhangra paa le movie review

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे