चुनाव जीतने के बाद छुट्टियां मना रहे हैं सनी देओल, यूजर्स ने ट्रोलकर कहा- 'गुरदासपुर भी आ जाओ'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 4, 2019 11:02 IST2019-06-04T11:02:15+5:302019-06-04T11:02:15+5:30

सनी देओल चुनाव तो जीत गए लेकिन अब वो इसी वजह से ट्रोल भी हो रहे हैं। दरअसल हाल ही में सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहते हैं कि...

sunny deol trolled on social media | चुनाव जीतने के बाद छुट्टियां मना रहे हैं सनी देओल, यूजर्स ने ट्रोलकर कहा- 'गुरदासपुर भी आ जाओ'

चुनाव जीतने के बाद छुट्टियां मना रहे हैं सनी देओल, यूजर्स ने ट्रोलकर कहा- 'गुरदासपुर भी आ जाओ'

इस बार के लोकसभा चुनाव में कई सेलिब्रिटीज ने जीत दर्ज करके और अपनी राजनीतिक पारी शुरू की है। इन्हीं में से एक हैं एक्टर सनी देओल।सनी देओल ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर  गुरदासपुर से चुनाव लड़ा था और वह भारी बहुमत से चुनाव में विजयी भी हुए। चुनाव जीत पर वह घूमने निकल गए हैं।

सनी देओल चुनाव तो जीत गए लेकिन अब वो इसी वजह से ट्रोल भी हो रहे  हैं। दरअसल हाल ही में सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहते हैं कि 'अभी मैं काजा (हिमाचल प्रदेश) जाने के रास्ते में हूं। यह बहुत ही खूबसूरत जगह है। मैं पिछले साल भी यहां आया था। बहुत अच्छे लोग हैं और बहुत अच्छा खाना है। मैं करीब आधे घंटे तक यहां रूकूंगा। मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा।'

फिर क्या था लोगों ने सनी को ज्ञान देना शुरू कर दिया और देखते ही देखते एक्टर ट्रोल हो गए। यूजर्स ने उनको गुरदासपुर आने की सलाह दे डाली।

एक यूजर ने लिखा कि 'ऐसा लग रहा है जैसे गुरदासपुर की सारी समस्याएं खत्म हो गई हैं तभी आप छुट्टियां मनाने के मूड में हैं।'

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'गुरदासपुर का स्टार, छुट्टियां मनाने के मूड में। वीडियो और मूवीज। उम्मीद है सब अच्छा होगा।'

Web Title: sunny deol trolled on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे