JNU हिंसा पर बोले सुनील शेट्टी, मास्क पहनकर आते हो और खुद को मर्द कहते हो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 9, 2020 12:31 PM2020-01-09T12:31:02+5:302020-01-09T12:33:00+5:30

कई बॉलीवुड सेलेब्स ने जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ जमकर ट्वीट करते हुए अपना रोष व्यक्त किया है। इतना ही नहीं मुंबई में कुछ सेलेब्स ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया है।

sunil shetty got angry on jnu violence said whichever party did it not right | JNU हिंसा पर बोले सुनील शेट्टी, मास्क पहनकर आते हो और खुद को मर्द कहते हो

JNU हिंसा पर बोले सुनील शेट्टी, मास्क पहनकर आते हो और खुद को मर्द कहते हो

Highlightsजवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियों में हैचेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेनएयू कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया है

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार रात कुछ नवाब पहने लोग घुसे जिन्होंने छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट की है। इस हिंसा का मामला तूल पकड़ा जा रहा है। इस घटना में करीब 19 छात्र और 5 शिक्षक पर घायल हुए। मारपीट से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस हिंसा के बाद बॉलीवुड सेलेब्स छात्रों के समर्थन में नजर आए हैं।

कई बॉलीवुड सेलेब्स ने जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ जमकर ट्वीट करते हुए अपना रोष व्यक्त किया है। इतना ही नहीं मुंबई में कुछ सेलेब्स ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया है। वहीं, कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं इस हिंसा में जेएनयू के छात्रों को ही दोषी मान रहे हैं और सरकार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। ऐसे में एक्टर सुनील शेट्टी ने इस हिंसा की निंजा की है।

सुनील शेट्टी ने कहा है कि मैं किसी धर्म या राजनीतिक पार्टी का हो सकता हूं लेकिन मुझे कोई हक नहीं कि मैं शिक्षा के मंदिर में जाकर छात्रों पर हमला करूं।

स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार सुनील शेट्टी ने कहा है कि जेएनयू में जो कुछ भी हुआ उस पर खुलकर अपनी राय पेश की है। सुनील ने कहा है कि जेएनयू में जो हुआ वो पूरी तरह से भयानक है। मैं  हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई कोई भी हो सकता हूं। मैं बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना किसी भी पार्टी से हो सकता हूं।

लेकिन मुझे कोई हक नहीं कि मैं शिक्षा  के मंदिर   में जाकर बच्चों को मारूं। एक्टर ने कहा है कि पीटा वो भी मास्क पहनकर। अपने अपने आप को मर्द कहते हो तो खुलेआम घूमना चाहिए। किसी भी पार्टी ने ये किया हो, ये जो भी है. मैं इसके पीछे की राजनीति नहीं जानता, लेकिन ये सही नहीं है, हम छात्रों को नहीं मार सकते।

एक्टर ने कहा है कि कभी कभी कुछ छात्र, जो हो सकता है छात्र न हों, हो सकता है वो प्रोटेस्टर हों। वो फ्री कश्मीर के साइन दिखाते हैं। कश्मीर हमारा था और हमारा है और कश्मीरी हमारे हैं और हम कश्मीरी हैं मुझे लगता है कि ये चीजें बिल्कुल साफ होनी चाहिए।

जानें पूरा मामला

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियों में है। यहां एक बार फिर से बवाल हुआ है।चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेनएयू कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया है। अचानक हुए इस हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष बुरी तरह से घायल हो गई हैं।

घटना को देखने वालों का मानना है कि शाम करीब 6.30 बजे लगभग 50 नकाब बांधे गुंडे जेएनयू कैंप, में घुस आए और छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया। इन लोगों ने कैंपस में मौजूद कारों को तोड़ा और हॉस्टल में तोड़फोड़ की है। अब इस पर सभी एक जुट होते नजर आ रहे हैं।

Web Title: sunil shetty got angry on jnu violence said whichever party did it not right

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे