कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच 'बॉलीवुड के अन्ना' सुनील शेट्टी ने उठाया बड़ा कदम, लोगों की मदद के लिए करेंगे ये नेक काम

By दीप्ती कुमारी | Published: April 28, 2021 05:15 PM2021-04-28T17:15:35+5:302021-04-28T17:15:35+5:30

अभिनेता सुनील शेट्टी लोगों की मदद के लिए केवीएन फाउंडेशन की फ्री माई सिटी पहल से जुड़कर फ्री ऑक्सीजन कंसेंसट्रेटर्स उपलब्ध करवाएंगे । उन्होंने यह जानकारी ट्विट कर दी और साथ में अपने दोस्तों , फैंस से इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील भी की ताकि जरूरतमंदों तक उनकी मदद पहुंच सके ।

Suniel shetty starts a initiative to provide free oxygen concentrators to people through kvn foudation free my city | कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच 'बॉलीवुड के अन्ना' सुनील शेट्टी ने उठाया बड़ा कदम, लोगों की मदद के लिए करेंगे ये नेक काम

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsलोगों की मदद के लिए आगे आएं अभिनेता सुनील शेट्टी ने, बांटेंगे फ्री ऑक्सीजन कंसेंसट्रेटर्स केवीएन फाउंडेशन की फ्री माई सिटी पहल से जुड़कर अभिनेता ने जाहिर की खुशी, कहा-मदद के लिए आप मुझे मैसेज कर सकते हैं इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपना योगदान देने की भी अपील की है।

मुंबई : कोरोना वायरस महामारी के दौरान कई सेलेब्स  लोगों  की मदद के लिए आगे आएं है । लोगों की जिंदगी बचाने के लिए अब अभिनेता सुनील शेट्टी भी निशुक्ल ऑक्सीजन कंसेंसट्रेटर्स बांटने की एक पहल में शामिल हो गए हैं और उन्होंने  लोगों से अपील की है कि जरूरतमंदों की मदद करें । उन्होंने फैंस और दोस्तों से डायरेक्ट मैसेज भेजकर मदद लेने की अपील की है।

सुनील शेट्टी ने किया ट्विट

सुनील शेट्टी ने अपने ट्विट में लिखा, 'हम सब एक मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं लेकिन आशा कि एक किरण है कि हम एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं । उन्होंने लिखा कि केवीएम फाउंडेशन के फ्री माई सिटी के तहत मुफ्त में ऑक्सीजन कंसेंसट्रेटर्स उपलब्ध करवाने की  पहल से जुड़ कर खुश हूं । '

आगे सुनील ने लिखा कि मैं अपने सभी दोस्तों और फैंस से अपील करता हूं कि अगर आपको जरूरत हो तो मुझे डायरेक्ट मैसेज करें । अगर आप इस मिशन में अपना सहयोग देना चाहते हैं या इसका हिस्सा बनना चाहते हैं तो इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए और उनकी मदद करने में हमारी मदद कीजिए ।फिलहाल यह सेवा केवल मुंबई और बैंगलोर के लिए उपलब्ध है ।  

आपको बताते दें कि हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी अपनी तरफ से 100 ऑक्सीजन कंसेंसट्रेटर्स दान करने की बात कही थी । साथ ही सलमान खान ने भी पुलिस अधिकारियों , बीएमसी कर्मचारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए 5000 हजार खाने के पैकेट भिजवाए थे । 

Web Title: Suniel shetty starts a initiative to provide free oxygen concentrators to people through kvn foudation free my city

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे