जानिए कौन हैं किम जुन म्‍यॉन, जिनके संग डेट पर जाना चाहती हैं सुहाना खान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 18, 2019 15:40 IST2019-02-18T15:24:10+5:302019-02-18T15:40:38+5:30

सुहाना की तरह कोरिया की कई लड़कियां किम जुन म्‍यॉन दीवानी हैं। वे स्टेज परफॉर्मेंस सुहो के बाद चर्चा में आ गए थे।

suhana khan wants to date a south korean pop singer, who is he | जानिए कौन हैं किम जुन म्‍यॉन, जिनके संग डेट पर जाना चाहती हैं सुहाना खान

जानिए कौन हैं किम जुन म्‍यॉन, जिनके संग डेट पर जाना चाहती हैं सुहाना खान

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान उस वक्त चर्चा में आ गई जब उन्होंने खुलासा किया कि वह  किम जुन म्‍यॉन को डेट करना चाहती हैं। अपने दोस्तों और फॉलोवर्स के साथ इंस्टाग्राम चैट सेशन के दौरान सुहाना ने खुलासा किया है कि वह किस एक्टर को डेट करना चाहती हैं।

सुहाना की तरह कोरिया की कई लडकियां किम जुन म्‍यॉन दीवानी हैं। वे स्टेज परफॉर्मेंस सुहो के बाद चर्चा में आ गए थे। वह लड़कियों के बीच 
सुहो नाम से फेमस हैं। उनकी लोकप्रियका 2012 के बाद से तेजी से बढ़ रही है।

कौन है सुहो

किम जून-मयोन का जन्म 22 मई, 1991 को हुआ था। वह  दक्षिण कोरियाई गायक, गीतकार, अभिनेता और मॉडल हैं। वह दक्षिण कोरियाई-चीनी लड़के समूह  Exo और इसके  Exo-K का सदस्य और एक्टिविस्ट भी हैं। इसके अलावा सुहो ने कई अलग-अलग टेलीविजन नाटकों के अलावा वन वे ट्रिप (2016), द यूनिवर्स स्टार (2017), और रिच मैन (2018) जैसी फिल्मों व टीवी सीरीयल में अभिनय किया है।

सुहो की पहचान

सुहो को 15 फरवरी, 2012 को एक्सो के दसवें सदस्य के रूप में पेश किया गया था।यहीं से उनको पहचान मिली थी। इसके 2013 में कुछ कोरियाई फिल्मों में अपनी आवाज दी। 2013 में आई सेविंग  संता उनके करियर को नया मुकाम दे गई। मिडिल स्कूल ए गर्ल 2018 में आई तो फैंस को एक्टर एक नए रोल में मिले इस फिल्म में उनके रोल की जमकर कर सराहना की गई। वहीं, किम ने थिएटर में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है उनकी द लास्ट किस फैंस के बीच काफी फेमस है।

अवार्ड

किम ने  स्टारवार्ड द फेक्टन्यूज ईयर-एंड अवार्ड्स, स्टेगेटालक ऑडियंस च्वाइस अवार्ड्स, एशिया संस्कृति पुरस्कार, जैसे कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं।

Web Title: suhana khan wants to date a south korean pop singer, who is he

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे