श्रीदेवी ने मृत्यु से एक दिन पहले बचपन की दोस्त से बताया था हाल-ए-दिल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 28, 2018 15:45 IST2018-02-28T15:45:10+5:302018-02-28T15:45:10+5:30

श्रीदेवी की मौत पर एक ओर जहां तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ अभिनेत्री की दोस्त पिंकी रेड्डी ने इस पर पूरे प्रकरण पर खुलासा किया है।

Sridevi’s childhood friend reveals heartrending details of her last meeting with her | श्रीदेवी ने मृत्यु से एक दिन पहले बचपन की दोस्त से बताया था हाल-ए-दिल

श्रीदेवी ने मृत्यु से एक दिन पहले बचपन की दोस्त से बताया था हाल-ए-दिल

मुंबई, 28 फरवरी:  श्रीदेवी ने निधन को स्वीकारना इतना आसान नहीं है। दुबई में हुई अभिनेत्री की मौत के बाद 72 घंटे बार उनका पार्थिव शरीर देश आ पाया। अभिनेत्री की मौत पर पहले खबर ये आई कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई फिल्म फौरेंसिक रिपोर्ट में ये साफ हुआ कि बाथ टब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई है और उनके खून में शराब के अंश पाए गए हैं। जिसके बाद से कई तरह के अलग अलग कयास लगाए गए हैं।

लेकिन अब अभिनेत्री की  करीबी दोस्त पिंकी रेड्डी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। खबर के मुताबिक उन्होंने कहा है कि दुबई जानें से पहले श्रीदेवी बीमार थीं और इसके लिए वो दवाई भी ले रही थीं। पिंकी ने कहा कि आज मैंने अपनी बहन को खो दिया है, मेरे लिए ये बेहद चौंकाने वाली है। दुबई रवाना होने से पहले श्रीदेवी से एक दिन पहले मेरी बात हुई थी तब उन्हें बुखार था और वह दवाई भी ले रही थीं।

 वो काफी थकी हुई थीं, लेकिन उन्होंने कहा था कि वह शादी में जाना चाहती हैं। पिकीं ने कहा कि मुझे बहुत दुख है उनकी मौत का मीडिया में मजाक बनाया जा रहा है। उनकी अच्छी चीजों को लोग क्यों याद नहीं रख रहे हैं। मेरी बोनी कपूर से बात हुई है वह इस सबसे काफी आहात हैं। बोनी-श्रीदेवी की एक बेहतरीन जोड़ी थी। अचानक से उनका जाना कितना दर्द वाला है ये समझना होगा। 

उन्होंने कहा कि जाह्नवी की फिल्म धड़क अगले महीनें रिलीज हो रही है. उनके बॉलीवुड डेब्यू के लिए श्रीदेवी खासी उत्साहित थीं जाह्नवी की लॉन्चिंग के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की थी। आज फैंस ने मुंबई में उनके अंतिम दर्शन किए हैं।

Web Title: Sridevi’s childhood friend reveals heartrending details of her last meeting with her

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे