डिनर पार्टी में पिता का नाम सुनकर भावुक हुए नागार्जुन , अमिर खान भी साथ आए नजर
By वैशाली कुमारी | Updated: September 25, 2021 16:27 IST2021-09-25T16:24:29+5:302021-09-25T16:27:44+5:30
हैदराबाद में आमिर ने इवेंट के बाद नागार्जुन और उनके परिवार के साथ डिनर भी किया। वहीं इस खास पल के दौरान नागार्जुन बेहद इमोशनल नजर आए।

सुपरस्टार नागार्जुन
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दोनों अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्टर को साउथ इंडियन मूवी 'लव स्टोरी' को प्रमोट करने के लिए हैदराबाद में देखा गया था। बतादें कि इस फिल्म में सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और साई पल्लवी लीड रोल में हैं। हैदराबाद में आमिर ने इवेंट के बाद नागार्जुन और उनके परिवार के साथ डिनर भी किया। वहीं इस खास पल के दौरान नागार्जुन बेहद इमोशनल नजर आए।
खबरों कि मानें तो नागा चैतन्य आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। डिनर के दौरान नागार्जुन को फिल्म में उनके बेटे नागा चैतन्य के कैरेक्टर के नाम के बारे में बताया गया। नागा इस फिल्म में 'बाला राजू' की भूमिका निभा रहे हैं। दरअसल, नागार्जुन के पिता और नागा चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने एक फिल्म में 70 साल पहले काम किया था, जिसमें उनका नाम भी 'बाला राजू' था। वहीं यह नाम सुनकर नागार्जुन भावुक हो गए और इस नाम से उन्हें अपने पिता की याद आ गई।
मीडिया के मुताबिक नागा चैतन्य फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के दोस्त की भूमिका में दिखाई देंगे। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी ये फिल्म हॉलीवुड की हिट फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की ऑफिशियल रीमेक है। इस फिल्म में करीना कपूर खान भी आमिर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी हैं। फिल्म इसी साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।