खुलासाः अभिनेत्री रागिनी व संजना ने किया था ड्रग्स का सेवन, हेयर फॉलिकल टेस्ट से हुई पुष्टि

By अनिल शर्मा | Published: August 25, 2021 10:21 AM2021-08-25T10:21:53+5:302021-08-25T10:22:50+5:30

इस बीच केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) की रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि बहुभाषी अभिनेत्रियों- संजना गलरानी, ​​रागिनी द्विवेदी और अन्य ने नशीली दवाओं का सेवन किया है।

South actresses Sanjjanaa Galrani and Ragini Dwivedi consumed drugs confirmed by hair follicle test | खुलासाः अभिनेत्री रागिनी व संजना ने किया था ड्रग्स का सेवन, हेयर फॉलिकल टेस्ट से हुई पुष्टि

खुलासाः अभिनेत्री रागिनी व संजना ने किया था ड्रग्स का सेवन, हेयर फॉलिकल टेस्ट से हुई पुष्टि

Highlightsड्रग्स मामले में सितंबर 2020 में गिरफ्तार रागिनी को इस साल जनवरी में जमानत मिली थी 4 महीने जेल में  बिताने के बाद रागिनी को सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी में रिहा किया थारिपोर्ट ने पुष्टि की है कि अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी ने ड्रग्स का सेवन किया था

बेंगलुरूः केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी ने ड्रग्स का सेवन किया था। पेशाब व रक्त सैंपल से पता नहीं चलने के बाद उनके हेयर फॉलिकल टेस्ट से इसकी पुष्टि हुई है।

गौरतलब है, ड्रग्स मामले में सितंबर 2020 में गिरफ्तार रागिनी को इस साल जनवरी में जमानत मिली थी। 4 महीने जेल में  बिताने के बाद रागिनी को सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी में रिहा किया था। तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 'ज्यादा से ज्यादा यही लगता है कि रागिनी ने ड्रग्स का सेवन किया था। सिर्फ उस आधार पर उस पर नारकोटिक्स का व्यापार करने का आरोप लगाया जाना सही नहीं'।

इस बीच केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) की रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि बहुभाषी अभिनेत्रियों- संजना गलरानी, ​​रागिनी द्विवेदी और अन्य ने नशीली दवाओं का सेवन किया है। इस सिलसिले में बाद में दोनों को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में इवेंट मैनेजर वीरेन खन्ना, पूर्व दिवंगत मंत्री के बेटे आदित्य अल्वा और बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबराय के करीबी रिश्तेदार और अन्य को भी गिरफ्तार किया है।

अभिनेत्रियों के साथ, रिपोर्टों ने यह भी पुष्टि की है कि वीरेन खन्ना, राहुल टोनसे, दोनों इवेंट मैनेजर ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहे थे। मामले की जांच कर रही सिटी क्राइम ब्रांच (सीसीबी) पुलिस ने नशीली दवाओं के सेवन की जांच के लिए आरोपी व्यक्तियों के बालों के नमूने जांच के लिए भेजे। परीक्षण को हेयर फॉलिकल टेस्ट या हेयर ड्रग टेस्ट के रूप में जाना जाता है।

 

Web Title: South actresses Sanjjanaa Galrani and Ragini Dwivedi consumed drugs confirmed by hair follicle test

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे