ऑनलाइन क्लास में बाधा बना मोबाइव टावर तो सोनू सूद ने कर दिया ये वादा, टीम से कहा- बांध लें अपनी सीटबेल्ट

By अनिल शर्मा | Updated: June 29, 2021 10:42 IST2021-06-29T10:28:20+5:302021-06-29T10:42:01+5:30

लॉकडाउन के चलते बंद स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन ही चल रही है। हालांकि कई जगहों पर खराब मोबाइल नेटवर्क के चलते पढ़ाई में बाधा पहुंच रही है। ऐसा ही एक उत्तरी केरल का एक क्षेत्र वायनाड है जहां के सांसद राहुल गांधी हैं।

Sonu Sood install mobile tower in Wayanad Kerala | ऑनलाइन क्लास में बाधा बना मोबाइव टावर तो सोनू सूद ने कर दिया ये वादा, टीम से कहा- बांध लें अपनी सीटबेल्ट

ऑनलाइन क्लास में बाधा बना मोबाइव टावर तो सोनू सूद ने कर दिया ये वादा, टीम से कहा- बांध लें अपनी सीटबेल्ट

Highlightsसोनू सूद ने केरल के वायनाड में रहने वाले छात्रों से एक वादा किया हैसोनू सूद केरल के वायनाड में टावर लगाएंगेछात्रों की शिकायत थी कि ऑनलाइन क्लास में खराब नेटवर्क की वजह से दिक्कतें आ रही थीं

देश में कोरोना महामारी की दस्तक के बाद से ही बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं। लॉकडाउन के कारण रोजगार खो चुके गरीबों को खाना खिलाना हो या फिर उन्हें रोजगार मुहैया करना हो। लोगों का इलाज हो या फिर पढ़ाई के लिए पैसों की जरूरत हर कहीं मदद को सोनू सूद खड़े नजर आते हैं। अब सोनू सूद ने केरल के वायनाड में रहने वाले छात्रों से एक वादा किया है।

दरअसल लॉकडाउन के चलते बंद स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन ही चल रही है। हालांकि कई जगहों पर खराब मोबाइल नेटवर्क के चलते पढ़ाई में बाधा पहुंच रही है। ऐसा ही एक उत्तरी केरल का एक क्षेत्र वायनाड है जहां के सांसद राहुल गांधी हैं। यहां के छात्रों की शिकायत है कि मोबाइल के खराब नेटवर्क की वजह से उन्हें पढ़ाई करने में मुश्किल हो रही है। पत्रकार गोपी उन्नीथन ने ये खबर इंडिया टुडे चैनल के लिए की है जिसको देखने के बाद सोनू सूद ने वहां मोबाइल टावर लगाने का फैसला किया है। 

सोनू सूद ने पत्रकार उन्नीथन को टैग करते हुए ट्वीट किया कि वायनाड के सभी लोगों को बता दिया जाए कि हम वहां मोबाइल टावर लगाने के लिए टीम भेज रहे हैं। सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा- किसी की भी पढ़ाई अधूरी नहीं रहेगी। @Itsgopikrishnan वायनाड में सभी को बता दीजिए कि हम वहां पर मोबाइल टावर इंस्टाल करने के लिए एक टीम भेज रहे हैं। @Karan_Gilhotra अब वक्त आ गया है कि हम अपनी सीटबेल्ट कस कर बांध लें। एक और मोबाइल टावर लगाने का वक्त आ गया है. @SoodFoundation।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में देखा जा सकता है कि पत्रकार गोपी उन्नीथन जब बच्चों से पढ़ाई में हो रही बाधा को लेकर सवाल करते हैं  तो सबका जवाब एक जैसा ही था। सभी को खराब नेटवर्क के चलते ऑनलाइन क्लासेज करने में दिक्कत हो रही थी। खासतौर पर जिनकी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई है उनके लिए तनाव ज्यादा बढ़ जाता है।

Web Title: Sonu Sood install mobile tower in Wayanad Kerala

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे