अपने जन्मदिन पर प्रवासियों को सोनू सूद ने दिया बड़ा तोहफा, 3 लाख नौकरियां देने का ऐलान

By अमित कुमार | Updated: July 30, 2020 12:43 IST2020-07-30T12:30:20+5:302020-07-30T12:43:31+5:30

पिछले कुछ महीनों से सोनू सूद लगातार सुर्खियों में हैं। ऐसे में वह अपने जन्मदिन को भी एक खास दिन बनाना चाहते हैं।

Sonu Sood gifts migrant labourers 3 Lakh job offers on his birthday | अपने जन्मदिन पर प्रवासियों को सोनू सूद ने दिया बड़ा तोहफा, 3 लाख नौकरियां देने का ऐलान

बॉलीवुड के सफल अमिनेताओं में होती है सोनू सूद की गिनती। (फाइल फोटो)

Highlightsअपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए सोनू सूद ने प्रवासियों को बड़ा तोहफा दिया है।कोरोना वायरस महामारी के दौरान सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों और इससे परेशान अन्य लोगों की काफी मदद की है।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में जन्मे सोनू आजकल फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों और इससे परेशान अन्य लोगों की काफी मदद की है। यही नहीं, अभिनेता लगातार लोगों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं।

अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए सोनू सूद ने प्रवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वे अब प्रवासियों को नौकरी दिलवाने में मदद करेंगे। सोनू सूद ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी। सोनू सूद बर्थडे पार्टी मनाने के बजाए जरूरतमंद लोगों की मदद कर आज के दिन को खास बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर सोनू ने कही यह बात

सोनू सूद ने सोशल मीडिया ट्वीट कर लिखा- मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के लिए http://PravasiRojgar.com का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार। ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं। धन्यवाद AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का। 

बॉलीवुड के सफल अमिनेताओं में होती है सोनू सूद की गिनती

बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाले सोनू मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट के प्रतिभागी भी रह चुके हैं। साल 1999 में आई तमिल फिल्म 'कल्लाझागर' के जरिए सोनू ने अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था। सोनू सूद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और पंजाबी इंडस्ट्री में भी काफी नाम कमा चुके हैं। सोनू सूद उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्हें फैंस नेगेटिव रोल के अलावा हीरो की भूमिका में भी काफी पसंद करते हैं।

Web Title: Sonu Sood gifts migrant labourers 3 Lakh job offers on his birthday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे