इस तरह की फिल्में करना चाहती हैं सोनम कपूर, आप भी जानें क्या कहा एक्ट्रेस ने

By भाषा | Updated: August 30, 2019 19:23 IST2019-08-30T19:23:58+5:302019-08-30T19:23:58+5:30

sonam kapoor says that she love to do comedy films | इस तरह की फिल्में करना चाहती हैं सोनम कपूर, आप भी जानें क्या कहा एक्ट्रेस ने

इस तरह की फिल्में करना चाहती हैं सोनम कपूर, आप भी जानें क्या कहा एक्ट्रेस ने

Highlightsसोनम कपूर आखिरी बार फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में दिखाई दी थीं।सोनम कपूर को उनकी फिल्म रांझणा के लिए काफी सराहना मिली थी।

बॉलीवुड में अपने करीब 12 साल के करियर में विभिन्न तरह के किरदार निभाने के बावजूद सोनम कपूर का मानना है वह कॉमेडी फिल्मों में अपना सर्वश्रेष्ठ देती हैं। सोनम ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैं हर फिल्म के साथ विषय बदलना चाहती हूं। मेरी पिछली कुछ फिल्में ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘पैडमैन’ और ‘संजू’ थी। मैं खुशकिस्मत हूं कि निर्देशकों को लगता है कि मैं ‘नीरजा’ और ‘द जोया फैक्टर’ जैसी फिल्में कर सकती हूं।’’

सोनम ने कहा कि हालांकि उन्हें कॉमेडी अधिक पसंद आती है लेकिन आजकल मस्ती भरी फिल्में कम ही बनती हैं। न्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मैं कॉमेडी फिल्मों में अपना सर्वश्रेष्ठ देती हूं। अधिकतर दर्शकों को लगता है कि मैंने ‘रांझणा’ और ‘नीरजा’ में बेहतरीन काम किया। मुझे नहीं पता कि मेरी शैली क्या है लेकिन मुझे कॉमेडी फिल्म करने में बहुत मजा आता है।’’ 

बता दें सोनम कपूर जल्द ही फिल्म द जोया फैक्टर में दिखाई देने वाली है। इस फिल्म में सोनम कपूर इंडिया के लिए लकी चार्म का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में संजय कपूर सोनम कपूर के पिता का किरदार निभाते दिखेंगे।

Web Title: sonam kapoor says that she love to do comedy films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे