#Metoo मूवमेंट पर सोनम कपूर ने कहा, राजकुमार हिरानी पर इतनी जल्दी राय बनाना ठीक नहीं

By भाषा | Published: January 31, 2019 07:58 PM2019-01-31T19:58:33+5:302019-01-31T19:58:33+5:30

‘वीरे दी वेडिंग’ की अभिनेत्री ने कहा कि ऐसे मुद्दे पर बात करते समय किसी को भी धैर्य बरतना चाहिए और बेहतर समझ होनी चाहिए।

Sonam Kapoor says on #MeToo Movment, and allegation upon rajkumar hirani | #Metoo मूवमेंट पर सोनम कपूर ने कहा, राजकुमार हिरानी पर इतनी जल्दी राय बनाना ठीक नहीं

#Metoo मूवमेंट पर सोनम कपूर ने कहा, राजकुमार हिरानी पर इतनी जल्दी राय बनाना ठीक नहीं

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने बुधवार को कहा कि वह ‘मी टू’ मुहिम का समर्थन करती हैं लेकिन उनका मानना है कि फिल्मकार राजकुमार हिरानी के मामले में इतनी जल्दी राय बनाना ठीक नहीं है। हिरानी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं।

हिरानी ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के सह निर्माता हैं लेकिन ‘हफपोस्ट इंडिया’ में उनके खिलाफ एक लेख छपने के बाद फिल्म से उनका नाम हटा लिया गया है। लेख में दावा किया गया है कि ‘संजू’ में सहायक के तौर पर काम कर चुकी एक महिला के साथ हिरानी ने फिल्म के सेट पर उसका यौन उत्पीड़न किया। ‘संजू’ में सोनम ने छोटी सी भूमिका निभायी है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान पीटीआई-भाषा के संवाददाता ने जब इस बारे में सवाल किया तो सोनम ने कहा, ‘‘मैं ‘मी टू’ मुहिम की समर्थक हूं। यह बहुत अहम सवाल है... इस बारे में बात करने का यह कोई सही मंच नहीं है क्योंकि हमारी फिल्म भी इस मुहिम की तरह ही अहम है।’’

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं राजू (राजकुमार) हिरानी को बहुत अच्छी तरह जानती हूं। मैं उन्हें कई साल से जानती हूं। बतौर फिल्मकार और एक शख्स के तौर पर मेरे दिल में उनके लिये बहुत सम्मान है। मुझे लगता है कि हम सभी को फैसला अभी सुरक्षित रखना चाहिए और इस बारे में कुछ भी कहने से पहले बहुत जिम्मेदारी बरतनी चाहिए... क्योंकि हम इस आंदोलन को पटरी से नहीं उतारना चाहते।’’ 

सोनम इससे पहले ‘मी टू’ आंदोलन के समर्थन में अपनी आवाज उठा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन के बारे में अधिक समझ पैदा करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया और तमाम पत्रकार यह नहीं समझते कि कलम की कितनी अहमियत है, आपकी आवाज की कितनी अहमियत है और यह किसी शख्स की निजी जिंदगी को बना और बिगाड़ सकती है। इसलिए थोड़ा ठहरिये और पूरी छानबीन कीजिए और पूछिए कि वाकई में क्या हो रहा है, फिर समझिए कि वास्तव में क्या चल रहा है। मैं वादा करती हूं कि फिल्म के रिलीज होने के बाद मेरे पास कहने के लिये कुछ होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि चीजें अभी साफ नहीं हैं इसलिए किसी को फंसाने वाले लेख मत लिखिए और ना ही किसी की जिंदगी से खिलवाड़ कीजिए। ऐसी चीजें इस मुहिम को पूरी तरह से पटरी से उतार देंगी।’’ 

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से महिलाओं में यकीन करना चाहती हूं लेकिन सोचिए अगर यह बात सच नहीं हुई तो इस आंदोलन के लिये यह कितना बुरा होगा। खासकर तब जब यह राजू हिरानी जैसी शख्सियत से जुड़ा हो।’’ 

‘वीरे दी वेडिंग’ की अभिनेत्री ने कहा कि ऐसे मुद्दे पर बात करते समय किसी को भी धैर्य बरतना चाहिए और बेहतर समझ होनी चाहिए।
 

Web Title: Sonam Kapoor says on #MeToo Movment, and allegation upon rajkumar hirani

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे