इस बीमारी से जूझ रही हैं जया बच्चन, दोनों बच्चों- श्वेता और अभिषेक ने किया खुलासा!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 24, 2019 08:31 IST2019-01-24T08:31:17+5:302019-01-24T08:31:17+5:30

shweta bachchan abhishek bachchan revealed jaya bachchan suffering from claustrophobic | इस बीमारी से जूझ रही हैं जया बच्चन, दोनों बच्चों- श्वेता और अभिषेक ने किया खुलासा!

इस बीमारी से जूझ रही हैं जया बच्चन, दोनों बच्चों- श्वेता और अभिषेक ने किया खुलासा!

पिछले साल बॉलीवुड के कई सितारे कैंसर समेत अन्य गंभीर बीमारियों का शिकार हुए. एक के बाद एक उनकी बीमारियों का खुलासा हुआ. लगता है, यह सिलसिला इस साल भी जारी रहने वाला है. साल के इस पहले ही महीने में फिल्म अभिनेता, निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन के कैंसर का पता चला और अब जया बच्चन की बीमारी के बारे में भी खबरें आ रही हैं. इनके मुताबिक जया बच्चन एक किस्म की मानसिक बीमारी से जूझ रही हैं.

यह खुलासा उनके दोनों बच्चों- श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन ने किया है. दोनों हाल ही में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचे थे. यहां श्वेता और अभिषेक ने अपनी मां जया बच्चन से जुड़ी एक ऐसी बात बताई जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. जया बच्चन अक्सर अपने परिवार के साथ नजर आती हैं. फैमिली के सभी मेंबर्स जहां मीडिया को आसानी से पोज देते हैं, वहीं जया बच्चन कैमरे में कैद होने से ज्यादातर कतराती नजर आती हैं. उनके इस बर्ताव से कई बार मीडिया नाराज भी होता है.

जया भी कई बार मीडिया पर भड़क चुकी हैं. उनके इस तरह के बर्ताव की वजह क्या है, इस बारे में करण जौहर ने श्वेता और अभिषेक से सवाल पूछा था. इस पर जया के इन दोनों बच्चों ने चौंकाने वाला जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनकी मां जया बच्चन को क्लास्ट्रोफोबिया है. यह एक ऐसी मानसिक स्थिति है जिसमें इंसान अचानक भीड़ को देखकर परेशान हो जाता है. कई बार गुस्सा भी आता है. ऐसा बाजार, भीड़ वाले वाहन या फिर लिफ्ट में भी महसूस हो सकता है.

भीड़ देखकर होती है परेशानी श्वेता बच्चन नंदा ने यह भी बताया कि जया बच्चन को भीड़ देखकर परेशानी होती है. उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं कि कोई धक्का दे या फिर टच करे. इसके अलावा कैमरे का फ्लैश आंखों में पड़ने से भी उन्हें दिक्कत होती है. यही वजह है कि जब भी मीडियाकर्मी उन्हें घेर लेते हैं, उन्हें गुस्सा आ जाता है.

साइड रोल मिलने से अभिषेक दुखी करण जौहर के चैट शो के इसी एपिसोड में अभिषेक बच्चन ने फिल्म में साइड रोल मिलने होने वाले दर्द को बयान किया. उन्होंने कहा, ''किसी भी एक्टर के लिए यह बुरा लगने वाली बात है कि अन्य एक्टर को सेंटर स्टेज मिल रहा है और मुझे साइड रोल. यह इंडस्ट्री बहुत बुरी है. यहां सबकुछ कमाना पड़ता है. सेंटर से साइड आने पर दर्द तो होता ही है. यहां दिल दुखाने वाली चीजें ज्यादा हैं लेकिन इसी को आपको अपनी शक्ति बनाना जरूरी है.''

Web Title: shweta bachchan abhishek bachchan revealed jaya bachchan suffering from claustrophobic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे