साइना नेहवाल की बायोपिक में जबर्दस्त अंदाज में दिखेंगी श्रद्धा कपूर, फर्स्टलुक रिलीज

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: September 29, 2018 15:38 IST2018-09-29T14:16:15+5:302018-09-29T15:38:08+5:30

Saina Nehwal Biopic Movie First Look Released:श्रद्धा कपूर की हालिया दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफ‌िस पर ठीक-ठाक कमाई की। स्‍त्री और बत्ती गुल मीटर चालू से फिर से श्रद्धा के सितारे एक बार बड़े पर्दे पर बुलंद हो गए हैं।

Shraddha Kapoor’s first look as Saina Nehwal in Saina Nehwal Biopic | साइना नेहवाल की बायोपिक में जबर्दस्त अंदाज में दिखेंगी श्रद्धा कपूर, फर्स्टलुक रिलीज

साइना नेहवाल के किरदार में श्रद्धा कपूर

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म में साइना नेहवाल का किरदार ‌बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर निभा रही हैं। शनिवार को उनके किरदार का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इसमें श्रद्धा कपूर साइना नेहवाल के सिग्नेचर अंदाज में चीखते दिखाई दे रही हैं। आमतौर पर साइना मैच जीतने के बाद अपना बाएं हाथ की मुट्ठी भींच कर दूसरे हाथ में बैडमिंटन रैकेट लिए जोर से चिललाकर खुशी जाहिर करती हैं। श्रद्धा भी उनके इसी पोज में अभिनय करते दिखाई दे रही हैं।

फर्स्ट लुक में श्रद्धा बैडमिंटन कोर्ट में दिखाई दे रही हैं। सा‌थ ही वह साइना की खास लाल ड्रेस में दिख रही हैं। इससे जाहिर होता है कि फिल्म में साइना के खेल की दुनिया में बनाई गई उपलब्धियों को बड़े पर्दे पर देखने का अवसर मिलने वाला है। फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते कर रहे हैं। अमोल एक अभिनेता लेखक और निर्देशक हैं। उन्होंने हिन्दी सिनेमाजगत को स्टेनली का ‌डिब्‍बा और तारे जमीं पर जैसी फिल्में दी हैं। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं। भूषण कुमार ने इन दिनों कई बायोपिक पर पैसे लगा रहे हैं।

फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श अभिनेत्री श्रद्धाकपूर फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि फिल्‍म की शूटिंग आरंभ हो चुकी है। बीते 22 सितंबर से ही फिल्म के दृश्यों का दृश्यांकन शुरू किया जा चुका है।


श्रद्धा कपूर की हालिया दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफ‌िस पर ठीक-ठाक कमाई की। स्‍त्री और बत्ती गुल मीटर चालू से फिर से श्रद्धा के सितारे एक बार बड़े पर्दे पर बुलंद हो गए हैं। इससे पहले हसीना पारकर, ओके जानू, रॉक ऑन, फ्लाइंग जट लगतार ना तो बॉक्स ऑफ‌िस पर अच्छी कमाई कर पा रही ‌‌थी ना उनकी अभिनय की लकीर को आगे बढ़ा रही थीं। बीच में हॉफ गर्लफ्रेंड ने बॉक्स ऑफ‌िस पर कमाई की लेकिन उसमें श्रद्धा के लिए ज्यादा कुछ नहीं था। अब इस फिल्म से एक बार श्रद्धा के लिए बेहतरी की ओर अग्रसर होने का मौका है।

English summary :
Saina Nehwal Biopic Movie First Look Released: Shooting of Indian Badminton star Saina Nehwal's biopic has been started. Bollywood actress Shraddha Kapoor plays Saina Nehwal's character in the film. On Saturday, Her character's first look has been released. In this Shraddha Kapoor is seen screaming in the signature style of Saina Nehwal.


Web Title: Shraddha Kapoor’s first look as Saina Nehwal in Saina Nehwal Biopic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे