शिल्पा शेट्टी ने खास अंदाज में सास को दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
By मनाली रस्तोगी | Updated: August 6, 2020 18:18 IST2020-08-06T18:18:39+5:302020-08-06T18:18:39+5:30
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी सास को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी सास के साथ जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

शिल्पा शेट्टी ने खास अंदाज में सास को दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी अदाकारी के साथ-साथ डांसिंग और फिटनेस के लिए फैंस के बीच काफी मशहूर हैं। आए दिन एक्ट्रेस किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इस बार अपने एक डांस वीडियो को लेकर वो सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, उनका एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो अपनी सास के साथ थिरकते हुए नजर आ रही हैं।
शिल्पा ने अपनी सास के जन्मदिन को खास मनाने के लिए ये पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सबसे बेहतरीन सास को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। आप एक रॉकस्टार हैं। हम लकी हैं कि आपका हाथ हमारे सिर पर है। मैं खुद सबसे लकी बहू हो जिसे इतना अच्छा दोस्त और डांसिंग पार्टनर मिला है। आप ऐसे ही खुश होकर डांस करती रहें। हम सभी आपसे प्यार करते हैं।'
खास बात ये है कि वीडियो में राज और शिल्पा के बेटे भी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वैसे शिल्पा शेट्टी को अक्सर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जाता है। यही नहीं, आए दिन वो सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने लॉकडाउन के बीच जमकर परिवार के साथ समय बिताया और फैंस के साथ कई पोस्ट्स भी सोशल मीडिया पर शेयर किए।