पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ट्यूनिंग पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- तेरा जादू चल गया...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 28, 2019 09:06 IST2019-08-28T09:06:38+5:302019-08-28T09:06:38+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बार फिर से शत्रुघ्न सिन्हा मुरीद हुए हैं। मोदी की तारीफ में शत्रु ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किए हैं।

Shatrughan Sinha's "Tera Jadoo Chal Gaya" Praise For PM After Trump Meet | पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ट्यूनिंग पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- तेरा जादू चल गया...

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ट्यूनिंग पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- तेरा जादू चल गया...

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जी7 समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड से मुलाकात की है। 26 अगस्त को फ्रांस में हुए इस सम्मेलन में हर किसी की निगाह मोदी और ट्रंप की मुलाकात पर टिकी थी। हाल ही में ड्रंप ने कहा था कि मोदी चाहते हैं कि कश्मीर के मुद्दे पर अमेरिका पाकिस्तान और भारत के बीत मध्यस्थता करे। ऐसे में इस मुलाकात पर कांग्रेस के नेता और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया है।

इस दौरान शत्रुघ्न मोदी से काफी खुश नजर आए और सोशल मीडिया पर मोदी की तारीफों के पुल भी बांधते नजर आए हैं। उन्होंने तारीफ में दो ट्वीट किए हैं। शत्रुघ्न के ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गए हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम जी-7 मीट में आपको देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ आपकी छवि और साथ ही आपकी केमिस्ट्री वाकई देखने लायक थी। प्रेसिडेंट ट्रम्प का जादू और आपकी डिप्लोमेसी ने दोनों ही देशों के आपसी रिश्ते मजबूत करने में मदद की है। भले ही वो फिल्म ना चली हो लेकिन तेरा जादू चल गया!" जुग जुग जिए भारत-अमेरिका के रिश्ते! जुग जुग जीयो ट्रम्पमोदी #जी7फ्रांस।


पीएम मोदी ने यहां कहा था कि पाकिस्तान के साथ कई द्विपक्षीय मुद्दे हैं ऐसे में हम किसी तीसरे देश को कष्ट होने देना नहीं चाहते हैं। हम द्विपक्षीय रूप से बात करके इस पर समाधान कर सकते हैं। इसी पर शत्रुध्न ने मोदी की तारीफ की है। शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

2019 में लोकसभा चुनाव ने समय उन्होंने बीजेपी तो छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था। जिसके बाद वह पटनासाहिब और उनकी पत्नी लखनऊ से चुनाव लड़ी थीं। लेकिन दोनों को चुनाव में हार मिली थी। अब शत्रु के इस ट्वीट के बाद यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या दुबारा बीजेपी में आने का विचार है।

Web Title: Shatrughan Sinha's "Tera Jadoo Chal Gaya" Praise For PM After Trump Meet

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे