नहीं रहे मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण राठौड़, जानिए 90 के दशक में किन हिट गानों से जीत लिया था लोगों का दिल

By दीप्ती कुमारी | Published: April 23, 2021 08:54 AM2021-04-23T08:54:20+5:302021-04-23T08:54:20+5:30

90 के दशक की बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण ने कई ऐसे बेहतरीन गाने दिए हैं जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। ये गाने एक तरह से लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गए थे।

sharvan rathod died due to covid, some most memorable song of nadeem-sharvan | नहीं रहे मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण राठौड़, जानिए 90 के दशक में किन हिट गानों से जीत लिया था लोगों का दिल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमशहूर कंपोजर श्रवण राठौड़ का कोरोना से निधन, बॉलीवुड जगत ने जताया शोकसंगीत जगत की मशहूर जोड़ी नदीम-श्रवण ने आशिकी के गानों से बॉलीवुड मे की थी शुरुआत साजन, दीवाना, फूल औऱ कांटे सहित तमाम फिल्मों में दिया संगीत

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण की जोड़ी को कोरोना महामारी ने तोड़ दिया। 66 साल के श्रवण राठौड़ का गुरुवार को कोरोना से निधन हो गया। श्रवण को इलाज के लिए मुंबई के माहिम अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उन्हें पहले से ही डाइबिटीज और फेफड़ों में समस्या थी। वे कोरोना के गंभीर लक्षणों से पीड़ित थे और वेंटिलेटर पर थे।  

नदीम-श्रवण के नदीम ने कहा- मेरा साथी चला गया 

नदीम ने श्रवण की मौत पर दुख जताया और कहा, 'यह कहते हुए मुझे बेहद दुख हो रहा है मेरे दोस्त, मेरे साथी और मेरे लंबे समय के साथी श्रवण अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह जीवन में एक रिक्त स्थान छोड़ गए है , जो कभी नहीं भरेगा। मैंने उनके बेटे संजीव से बात की जो खुद दुखी थे। हम पिछले कई दिनों से संपर्क में थे, जब श्रवण को कोरोना पीड़ित होने के कारण अस्पताल ले जाना पड़ा था।' नदीम ने बॉम्बे टाइम्स को बताया कि श्रवण की पत्नी और बेटा भी अस्वस्थ है और अस्पताल में भर्ती है।

इस जोड़ी ने 90 के दशक और उसके बाद भी बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए, जिसे अक्सर लोग आज भी गुनगुाते है। इस संगीतकार जोड़ी ने अपने करियर की शुरुआत 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' के गाने 'धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना' से की थी।

उसके बाद इस जोड़ी ने साजन फिल्म का 'सोचेंगे तुम्हें प्यार करें की नहीं', दीवाना फिल्म का 'ऐसी दीवानगी देखी नहीं', फूल और कांटे, राजा हिंदुस्तानी, दिल है कि मानता नहीं, हम है राही प्यार के, राजा, धड़कन, राज जैसी फिल्मों के गानों के लिए उम्दा संगीत दिया।

Web Title: sharvan rathod died due to covid, some most memorable song of nadeem-sharvan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे