शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ीं, सीए ने इनकम टैक्स से कहा- जाली दस्तावेज से खरीदा बंगला, शाहरुख को थी जानकारी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 3, 2018 12:25 PM2018-02-03T12:25:22+5:302018-02-03T12:38:27+5:30

शाहरुख खान के अलीबाग स्थित फार्महाउस की जमीन की खरीदारी की इनकम टैक्स विभाग जाँच कर रहा है।

Shahrukh Khan’s CA says Alibag Bungalow purchased by fake documents over Income Tax Dept allegation | शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ीं, सीए ने इनकम टैक्स से कहा- जाली दस्तावेज से खरीदा बंगला, शाहरुख को थी जानकारी

शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ीं, सीए ने इनकम टैक्स से कहा- जाली दस्तावेज से खरीदा बंगला, शाहरुख को थी जानकारी

इनकम टैक्स विभाग की जाँच का सामना कर रहे बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अलीबाग स्थित फार्महाउस मामले में शाहरुख खान के सीए ने इनकम टैक्स से कहा है कि जमीन खरीदने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था।  बता दें कि शाहरुख पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने डेजा वू नामक कंपनी के मार्फत खेती की जमीन खरीदकर उस पर रिहाइशी बंगला बनवा लिया। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान के सीए मोरेश्वर अजगांवकर ने इनकम टैक्स विभाग को बताया है कि शाहरुख के कहने पर उन्होंने जाली डॉक्टयूमेंट्स का सहारा लेकर जमीन खरीदी थी।

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बताया है कि सीए अजगांवकर ने उन्हें कहा कि वो केवल शाहरुख के आदेशों का पालन कर रहे थे। आयकर अधिकारियों के मुताबिक अजगांवकर ने पूछताछ में माना है कि उन्होंने जाली दस्तावेजों और 7/12 एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल शाहरुख के कहने पर किया। 7/12 एक्सट्रैक्ट राज्य के राजस्व का होता है। जिसमें खरीदने की तारीख, मालिक का नाम, एरिया, जमीन का प्रकार और दूसरी जरूरी बातें लिखी होती हैं। 

बता दें की जाली दस्तावेज के मुताबिक इस जमीन पर बंगला 1991 से पहले से था। लेकिन 2003 के गूगल अर्थ सैटेलाइट में वहां पर कोई बंगला नहीं दिख रहा है। वहीं शाहरुख की कंपनी ने रजिस्ट्रार के सामने दिखाया है कि बंगले में 16 करोड़ रुपये तक का निवेश किया गया है। दूसरी तरफ आयकर विभाग का अनुमान है कि बंगले के निर्माण में तकरीबन 50 करोड़ रुपये खर्च किये गए।

2004 में शाहरुख की कंपनी डेजा वू फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिये यह जमीन खरीदी गई थी। खरीदने के समय कंपनी इस जमीन पर खेती और खेती के विकास का काम करेगी ऐसा कहा गया था, लेकिन 2004 से लेकर अबतक कंपनी की तरफ से इस जमीन पर एक पैसे का भी खेती का काम नहीं किया गया।

Web Title: Shahrukh Khan’s CA says Alibag Bungalow purchased by fake documents over Income Tax Dept allegation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे