शाहरुख खान के फैंस का खत्म हुआ इंतजार, जल्द ही एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं सुपरस्टार

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 7, 2020 19:33 IST2020-08-07T19:33:38+5:302020-08-07T19:33:38+5:30

शाहरुख खान जल्द ही नए प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'पठान' बताया जा रहा है।

Shahrukh Khan will be seen doing a hilarious action on screen, the film's name is Pathan | शाहरुख खान के फैंस का खत्म हुआ इंतजार, जल्द ही एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं सुपरस्टार

शाहरुख खान के फैंस का खत्म हुआ इंतजार, जल्द ही एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं सुपरस्टार

Highlightsबताया जा रहा है कि इस फिल्म को 'वॉर' फिल्‍म के डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद निर्देशित करने वाले हैंशाहरुख जल्द ही राजकुमारी हिरानी के साथ भी एक सोशल कॉमेडी फिल्‍म करने वाले हैं

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। इसके बाद से उनके फैंस लगातार एक्टर की नई फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, अब ऐसा लग रहा है कि फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाला है। खबरों के अनुसार, बॉलीवुड के 'किंग खान' जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम 'पठान' बताया जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि इस फिल्म को 'वॉर' फिल्‍म के डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद निर्देशित करने वाले हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद की फिल्‍म यशराज फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनेगी। वहीं, शाहरुख जल्द ही राजकुमारी हिरानी के साथ भी एक सोशल कॉमेडी फिल्‍म करने वाले हैं। रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख फिल्म पठान में अपने करियर के सबसे ग्रैंड रोल में दिखाई देने वाले हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख को सिद्धार्थ का आइडिया काफी पसंद आया है। 

कहा जा रहा है कि खुद शाहरुख ऐसी ही एक फिल्म का इंतजार था। पठान के किरदार में खुद एक्टर नजर आने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, लीड एक्ट्रेस के दीपिका पादुकोण से बात जारी है। अगर ऐसा होता है तो शाहरुख और दीपिका की ये साथ में तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों को साथ में 'ओम शांति ओम' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' में देखा जा चुका है। बता दें, फैंस के बीच ये जोड़ी सुपरहिट है। फिलहाल 'पठान' के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। इस फिल्म का निर्माण YRF Project 50 के तहत होगा।

Web Title: Shahrukh Khan will be seen doing a hilarious action on screen, the film's name is Pathan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे