दूरदर्शन पर एंकरिंग करते नजर आए शाहरुख खान, सालों पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 4, 2019 09:25 IST2019-10-04T09:25:17+5:302019-10-04T09:25:17+5:30
शाहरुख खान जीरो फिल्म के बाद से बॉलीवुड से गायब हैं, फैंस उनके पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। फैंस चाहते हैं कि शाहरुख जल्द किसी और फिल्म में नजर आएं

दूरदर्शन पर एंकरिंग करते नजर आए शाहरुख खान, सालों पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
शाहरुख खान अपनी नायाब एक्टिंग के कारण फैंस के दिलों में राज करते हैं। शाहरुख का अलग महीने जन्मदिन है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वह अपनी अगली फिल्म की घोषणा करेंगे। फैंस उनको पर्दे पर देखना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जीरो के बाद से शाहरुख फिल्मों से दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया की बात करें तो वह इस पर खासा एक्टिव रहते हैं। हाल ही में शाहरुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर दूरदर्शन में एंकरिंग करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैशटैल जमकर वायरल हुआ जिस पर ये वीडियो शेयर किया। #MonthForSRKDay इसी के जरिए वीडियो पेश किया गया है। अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वायरल हो रहे वीडियो में फैंस देख सकते हैं कि शाहरुख एक टीवी एंकर के रूप में नजर आ रहे हैं। उनके साथ एक महिला एंकर भी नजर आ रही है। वह महिला शाहरुख से कहती है कि अब कुमार सानू परफॉर्म करने आ रहे हैं। इस पर शाहरुख पूछते हैं कि वही कुमार सानू हैं ना जो किशोर कुमार की तरह से गाते हैं।
#ShahrukhKhan as a tv anchor for a singing programs of #Doordarshan. #srk#shahrukh@memorable_90spic.twitter.com/MMyIK3PERG
— Bollywoodirect (@Bollywoodirect) October 3, 2019
इस पर एंकर कहती है कि कुमार सानू का अलग ही अंदाज है इस बात का पता आपको उनकी परफॉर्मेंस के बाद लग जाएगा। इसके बाद कुमार सानू की स्टेज पर एंट्री होती है। शाहरुख को इस तरह से एंकरिंग करते देख फैंस उनके दीवाने हुए जा रहे हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि ये वीडियो उस वक्त है जब शाहरुख बॉलीवुड से सुपरस्टार नहीं थे। फैंस को बता दें कि शाहरुख की पिछली तीन फिल्में पर्दे पर औंधें मुंह गिरी हैं। अब फैंस को शाहरुख की एक अच्छी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।