फिर साथ दिख सकती है शाहिद-करीना की जोड़ी, 'जब वी मेट-2' की तैयारी में जुटे हैं निर्माता
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 16, 2023 03:58 PM2023-09-16T15:58:25+5:302023-09-16T15:59:53+5:30
करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की सबसे हिट फिल्मों में से एक 'जब वी मेट' को रीलिज हुए 20 साल हो चुके हैं। फिल्म का अगला भाग जल्द ही दर्शकों के सामने आएगा।
मुंबई: करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की सबसे हिट फिल्मों में से एक 'जब वी मेट' का अगला भाग जल्द ही दर्शकों के सामने आएगा। 2007 में रिलीज़ हुई इस रोमांटिक-कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। फिल्म को रीलिज हुए 20 साल हो चुके हैं। खास बात ये है कि जब ये फिल्म आई थी तब शाहिद और करीना वास्तव में कपल थे। इस फिल्म में करीना ने गीत और शाहिद ने आदित्य की भूमिका निभाई थी।
अब टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जब वी मेट 2 की योजना आकार ले रही है। रिपोर्ट के अनुसार अष्टविनायक के मालिक राज मेहता गांधार फिल्म्स बैनर के तहत फिल्म का निर्माण करेंगे। गंधार समूह, जिसका तेल रिफाइनरी क्षेत्र में 30 साल का लंबा इतिहास है, ने 2021 में गंधार फिल्म्स एंड स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना के साथ मनोरंजन उद्योग में कदम रखा था। यह भी बताया गया है कि इम्तियाज अली, जिन्होंने पहली फिल्म का निर्देशन किया था, अगली कड़ी का भी निर्देशन कर सकते हैं।
हालांकि निर्माताओं की तरफ से अब तक ये नहीं बताया गया है कि भाग-2 में भी करीना कपूर खान और शाहिद कपूर फिल्म के लिए एक साथ आएंगे या नहीं। गीत और आदित्य के रूप में अपनी भूमिकाओं के लिए दोनों अभिनेताओं को आज भी याद किया जाता है।
'जब वी मेट' को निर्देशक इम्तियाज अली की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म ने इम्तियाज को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई। साथ ही शाहिद कपूर और करीना के अभिनय की भी खूब तारीफ की गई थी।
बता दें कि जब वी मेट को भी इस साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ किया गया था। हाल ही में शाहिद ने एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर ऐसी कोई स्क्रिप्ट मिलती है जिसे सुनकर ये लगता है कि यह मूल से भी बेहतर है तो जरूर अगले भाग पर काम किया जाएगा।
जब वी मेट एक चंचल और खूब बोलने वाली लड़की गीत और शांत और गंभीर लड़के आदित्य की कहानी है जो अचानक एक दूसरे से मिलते हैं। गीत किसी और से शादी करने के लिए घर से भागी होती है लेकिन अंत आते-आते दोनों साथ आ जाते हैं। अब दर्शकों को फिल्म के दूसरे भाग से भी ऐसी ही प्रेम कहानी की उम्मीद है।