कबीर सिंह का ट्रेलर फैंस के सामने 13 मई को पेश कर दिया गया है। शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म को फैंस जमकर पसंद भी कर रहे हैं। लेकिन ट्रेलर रिलीज होते ही शाहिद सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो गए हैं।
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की मूवी को लेकर ढेरों मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। ट्रेलर में दिखाए गए डायलॉग- 'नहीं आऊंगा मतलब नहीं आऊंगा, बोला ना नहीं आऊंगा' पर फनी मीम्स बन रहे हैं। ये मीम्स सोशल मीडिया पर छाए पड़े हैं। इसके अलावा कई यूजर्स ने कबीर सिंह के मीम्स को लोकसभा चुनावों और एजुकेशन सिस्टम से जोड़ा है।
शाहिद कपूर के रफ लुक, एग्रेसिव और ड्रग एडिक्ट सीन्स का भी मजाक उड़ाया जा रहा है।
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत होती है शाहिद कपूर के सीन से होता है जहां वो किसी लड़की के बारे में पूछते दिखते है। ट्रेलर में ही शाहिद की कॉलेज लाइफ में एंट्री करते ही खूबसूरत कियारा दिखती हैं जो शाहिद की जूनियर का किरदार निभा रही हैं। कियारा के लिए स्टूडेंट्स से लड़ना हो या उसके लिए प्यार जताना शाहिद कपूर का हर अंदाज आपके दिल को भा जाएगा। दो मिनट 43 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत होती है और शाहिद कपूर की दीवाना और पागलपन देखने को मिल जाता है। फ्रस्ट्रेशन, गुस्से और प्यार के कहीं बीच में शाहित का रोमांटिक अंदाज आपके दिल तक पहुंच जाता है। पहले सीन से आखिरी सीन तक आप ट्रेलर से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।