शाहरुख खान को कलिंग सेना ने दी खुली धमकी, ऐसे लेगी 17 साल पुराना 'बदला'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 24, 2018 14:12 IST2018-11-24T14:12:47+5:302018-11-24T14:12:47+5:30

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान हमेशा से ही विवादों से दूर रहते हैं, फिर भी उनको ओडिशा के कलिंग सेना नाम के एक स्थानीय संगठन ने धमकी दी है।

Shah Rukh Khan Threatened Of ‘Ink Attack’ Ahead Of Visit To Odisha Next Week | शाहरुख खान को कलिंग सेना ने दी खुली धमकी, ऐसे लेगी 17 साल पुराना 'बदला'

शाहरुख खान को कलिंग सेना ने दी खुली धमकी, ऐसे लेगी 17 साल पुराना 'बदला'

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान हमेशा से ही विवादों से दूर रहते हैं, फिर भी उनको ओडिशा के कलिंग सेना नाम के एक स्थानीय संगठन ने धमकी दी है। उनको ओडिशा ना आने की धमकी दी गई है। किंग खान को धमकी देते हुए कहा गया है कि अगर शाहरुख अगले सप्ताह यहां होने वाले वर्ल्ड कप हॉकी में आते हैं तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे और उनके मुंह पर स्याही फेंकी जाएगी।  

जानें क्या है मामला

दरअसल ये मामला 17 साल पुराना है। कलिंगा सेना के मुताबिक 2001 में आई शाहरुख की फिल्म असोका के जरिए उन्होंने ओडिशा का अपमान किया था। यही कारण है अब काली स्याही फेंक कर और काले झंडे दिखा कर विरोध करेंगे। 

27 नंवबर को पुरुषों का हॉकी विश्वकप भुवनेश्वर में है जिसमें शाहरुख खान जाएंगे।  ये आपनिंग  सेनेमनी कलिंगा स्टेडियम में होनी है। ऐसे में कलिंगा सेना के अध्यक्ष हेमंत रथ ने किंग खान से माफी की मांग की है। उन्होंने 11 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें आरोप लगाया कि फिल्म शाहरुख़ खान की फिल्म असोका में कलिंग युद्ध को गलत तरीके से दिखाया गया था । उससे राज्य के लोगों की भावनाओं को ठोस पहुंचा है।

वहीं, इस तरह से खुले आम शाहरुख को धमकी मिलने के बाद ओडिशा पुलिस का कहना है कि सभी वीवीआईपीज़ के लिए कड़ी सुरक्षा की जा रही है।  2001 में जब असोका रिलीज हुई थी उस वक्त भी ओडिसा में जमकर बवाल हुआ था और फिल्म राज्य में  रिलीज नहीं हो पाई थी। फिलहाल किंग खान की ओर से इस प्रकरण पर कोई बयान नहीं आया है।

Web Title: Shah Rukh Khan Threatened Of ‘Ink Attack’ Ahead Of Visit To Odisha Next Week

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे