आप भी बेरोजगार हो गए क्या?, यूजर ने शाहरुख खान से पूछा सवाल तो मिला ये जवाब

By अनिल शर्मा | Updated: June 25, 2021 14:33 IST2021-06-25T14:30:30+5:302021-06-25T14:33:52+5:30

shah rukh khan reply to fan ask App bhi Berozgaar ho gaye kya sir | आप भी बेरोजगार हो गए क्या?, यूजर ने शाहरुख खान से पूछा सवाल तो मिला ये जवाब

आप भी बेरोजगार हो गए क्या?, यूजर ने शाहरुख खान से पूछा सवाल तो मिला ये जवाब

Highlights शाहरुख खान ने शुक्रवार को कहा कि वह इन वर्षों में प्रशंसकों से मिले प्यार से अभिभूत हैंएक फैन ने मजेदार सवाल पूछा- आप भी बेरोजगार हो गए क्या सर..हमारी तरह। किंग खान ने कई फैंस के मजेदार सवालों के जवाह दिए

हिंदी सिनेमा जगत में करीब तीन दशक का सफर पूरा करने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान ने शुक्रवार को कहा कि वह इन वर्षों में प्रशंसकों से मिले प्यार से अभिभूत हैं। इस दौरान शाहरुख खान के फैंस ने उनसे कई सावल किए, जिसका किंग खान ने जवाब दिया है। ऐसा ही उनके एक फैन ने मजेदार सवाल पूछा- आप भी बेरोजगार हो गए क्या सर..हमारी तरह। फैन के इस सवाल पर शाहरुख खान ने जवाब दिया है। शाहरुख खा ने कहा- जो कुछ नहीं करते...वो...।

इसके साथ ही एक यूजर ने पूछा-आपकी अगली फिल्म कब रिलीज होने वाली है। यूजर के इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा- अभी की स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि थोड़े धैर्य के साथ फिल्म रिलीज करना समझदारी है।

 एक और यूजर ने सवाल किया- क्या आने वाले समय में कोई घोषणा है? शाहरुख ने कहा-  लाउडस्पीकर घोषणा करते हैंमैं अपनी फिल्मों को धीरे-धीरे आपके दिलों में प्रवेश करने दूंगा…।

 बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरूख 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज करने से पहले धारावाहिक ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ में नजर आए थे। शाहरुख ने ‘चमत्कार’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘डर’, ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘देवदास’ , ‘स्वदेश’, ‘कल हो ना हो’, ‘चक दे इंडिया’, ‘मैं हूं ना’, ‘माई नेम इज़ खान’ , ‘जीरो’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें उनके अभिनय के लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली। शाहरूख खान ने शुक्रवार को तड़के ट्विटर पर अपने प्रशंसकों का प्यार तथा समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, ‘‘ करीब 30 साल में आपसे मिले प्यार से अभिभूत हूं। अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी आपका मनोरंजन करने में लगी दी। कल कुछ समय निकालकर आपको अपनी ओर से कुछ प्यार दूंगा। शुक्रिया, प्यार की जरूरत थी।’’ शाहरूख ने हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग शुरू की है, जिसका नाम ‘पठान’ बताया जा रहा है। 

Web Title: shah rukh khan reply to fan ask App bhi Berozgaar ho gaye kya sir

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे