फैन ने शाहरुख से पूछा,सच बताना पीएम फंड में कितना दान दिया , तो एक्टर ने भी दिया करारा जवाब...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 21, 2020 08:35 IST2020-04-21T08:35:38+5:302020-04-21T08:35:38+5:30
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से #ASKSRK सेशन के दौरान जब फैन ने पीएम केयर फंड (PM Cares Fund) में दान देने को लेकर किया सवाल, तो एक्टर ने भी दिया करारा जवाब

फाइल फोटो
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फैंस के बीच अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। शाहरुख खान को फॉलो करने वाले लोगों की कमी नहीं है।शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों से दर्शकों को जबरदस्त मनोरंजन करते रहे हैं। उनका हर डायलॉग, उनकी हर अदा का अपना एक अलग ही अंदाज है। शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के सवालों का जवाब देते रहते हैं।
ऐसे में लॉकडाउन के बीच शाहरुख अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। शाहरुख ट्विटर के जरिए अपने फैंस के सवालों का जवाब दे रहे हैं।उन्होंने #ASKSRK सेशन का आयोजन किया। इस दौरान फैन्स ने किंग खान से कई अजीब-ओ-गरीब सवाल पूछे, जिसका एक्टर ने बखूबी जवाब भी दिया है।
ऐसे में एक फैन ने कि पीएम केयर फंड में दान को लेकर पूछा है। फैन ने हाल ही में सवाल पूछते हुए कहा, "सही सही बताना कितना दान दिया पीएम फंड में। ऐसे में फैन के इस सवाल का शाहरुख खान ने भी करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'रियली, खजानची है क्या??'
यानि की शाहरुख खान ने एक बार फिर से अपने ही अंदाज में फैंस को जवाब दिया है।अब शाहरुख खान का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।Really...khajanchi hai kya??!! https://t.co/kXn9nyrAtz
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
एक फैन ने शाहरुख से स्मोकिंग छोड़ने के लिए मदद मांगी। इस पर शाहरुख ने बिना देर किए उसे रिप्लाई किया। फैन ने पूछा, स्मोकिंग छोड़ने के लिए कुछ सलाह दीजिए, बहुत ट्राई कर रहा हूं। फैन के इस सवाल पर शाहरुख ने कहा, मेरे दोस्त आप गलत जगह जवाब ढूंढ रहे हैं। लेकिन आपको प्रयास करने के लिए शुभकामनाएं।' शाहरुख खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे, उसके बाद वो बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दिए। ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। शाहरुख की पिछले कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही है। ऐसे में बॉलीवुड के बादशाह के चाहने वालों को उनकी बड़ी फिल्म का इंतजार है। इन दिनों शाहरुख भी लॉकडाउन के कारण अपने परिवार संग समय बिता रहे हैं।