COVID 19 के खिलाफ एकजुट होंगे ग्लोबल स्टार्स, शाहरुख, प्रियंका के साथ ये सितारे भी आएंगे नजर

By भाषा | Updated: April 7, 2020 18:04 IST2020-04-07T18:04:09+5:302020-04-07T18:04:09+5:30

ग्लोबल सिटीजन नामक संगठन के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ह्यू इवांस ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मियों के साहसिक प्रयासों को समर्थन देने और उन्हें सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

Shah Rukh Khan and Priyanka Chopra Elton John for WHO One World live event for COVID-19 | COVID 19 के खिलाफ एकजुट होंगे ग्लोबल स्टार्स, शाहरुख, प्रियंका के साथ ये सितारे भी आएंगे नजर

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsशाहरुख और प्रियंका के अलावा इस कार्यक्रम में डेविड बेकहम, एल्टन जॉन, पॉल मकार्टनी और अन्य कलाकार भी हिस्सा लेंगे।कार्यक्रम में महामारी से जूझ रहे डॉक्टरों, नर्सों और परिवारों के वास्तविक जीवन के अनुभव प्रदर्शित किए जाएंगे।

कोविड-19 महामारी से लड़ रहे अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना और उत्साह वर्धन करने के लिए भारतीय सितारे शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जोनास दुनिया के नामचीन कलाकारों के साथ एक कार्यक्रम में प्रदर्शन करेंगे जिसका विश्वभर में प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन पॉप गायिका लेडी गागा करेंगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और ग्लोबल सिटीजन संगठन द्वारा आयोजित ‘वन वर्ल्ड टुगेदर ऐट होम’ संगीतमय कार्यक्रम का प्रसारण 18 अप्रैल को किया जाएगा और इसमें महामारी से जूझ रहे डॉक्टरों, नर्सों और परिवारों के वास्तविक जीवन के अनुभव प्रदर्शित किए जाएंगे।

शाहरुख और प्रियंका के अलावा इस कार्यक्रम में डेविड बेकहम, एल्टन जॉन, पॉल मकार्टनी और अन्य कलाकार भी हिस्सा लेंगे। ग्लोबल सिटीजन नामक संगठन के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ह्यू इवांस ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मियों के साहसिक प्रयासों को समर्थन देने और उन्हें सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य कोविड-19 को समाप्त करने के वैश्विक संकल्प को प्रोत्साहित करना और संकट के इस समय में एकता का भाव प्रदर्शित करना है।

उन्होंने कहा, “संगीत, मनोरंजन और प्रभाव के जरिये पूरे विश्व में इस सीधे प्रसारण से हम उन्हें सम्मानित करेंगे जो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों के जीवन की रक्षा कर रहे हैं।” इस कार्यक्रम का प्रसारण अलीबाबा, अमेजन प्राइम वीडियो, एप्पल, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी किया जाएगा। डिजिटल माध्यम पर किये जाने वाले विशेष प्रसारण में अतिरिक्त कलाकारों का प्रदर्शन देखा जा सकेगा और विश्वभर में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की कहानियां भी देखी जा सकेंगी।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा कि विज्ञान और जन स्वास्थ्य व्यवस्था के सहयोग से कोरोना वायरस महामारी को समाप्त किया जा सकता है और इसके लिए स्वास्थ्य संगठन कृत संकल्प है। उन्होंने कहा, “हमें कुछ दिनों के लिए एक दूसरे से अलग रहना पड़ सकता है लेकिन फिर भी वर्चुअल (इंटरनेट) दुनिया में हम एक साथ आकर संगीत में रम सकते हैं। ‘वन वर्ल्ड: टुगेदर एट होम’ संगीतमय आयोजन का उद्देश्य एक ही शत्रु के खिलाफ हमारी एकजुटता का प्रदर्शन है।” 

Web Title: Shah Rukh Khan and Priyanka Chopra Elton John for WHO One World live event for COVID-19

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे