पाकिस्तान के फैज फेस्टिवल में शामिल हुईं शबाना आजमी, कहा-कैफी और फैज की थी समान विचारधारा

By भाषा | Published: November 18, 2018 11:43 AM2018-11-18T11:43:15+5:302018-11-18T11:43:15+5:30

अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा कि उनके पिता और मशहूर शायर कैफी आजमी और चर्चित शायर फैज अहमद फैज की विचारधारा समान थी और वे बहुत गहरे दोस्त थे।

shabana azmi in pakistan to attend faiz festival | पाकिस्तान के फैज फेस्टिवल में शामिल हुईं शबाना आजमी, कहा-कैफी और फैज की थी समान विचारधारा

पाकिस्तान के फैज फेस्टिवल में शामिल हुईं शबाना आजमी, कहा-कैफी और फैज की थी समान विचारधारा

 पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित चौथे इंटरनेशनल फैज़ फेस्टिवल में शामिल होने आईं वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा कि उनके पिता और मशहूर शायर कैफी आजमी और चर्चित शायर फैज अहमद फैज की विचारधारा समान थी और वे बहुत गहरे दोस्त थे। 

वह शुकवार को शुरू हुये तीन दिवसीय समारोह में भाग लेने के लिए अपने पति और नामचीन शायर जावेद अख्तर के साथ यहां पहुंची थीं। 

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र ‘कैफी और फैज’ में शबाना ने कहा, ‘हमारा घर थोड़ा छोटा था, लेकिन वहां फैज अहमद फैज, जोश मलीहाबादी और फ़िराक़ गोरखपुरी जैसे साहित्य जगत के दिग्गज जुटा करते थे। मुझे तब शायरी की समझ नहीं थी लेकिन उन बैठकों का जो माहौल था वह बहुत उम्दा हुआ करता था।’ 

प्रसिद्ध अभिनेत्री ने कहा कि उनके बचपन के समय उनका परिवार ऐसी जगह रहता था जो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के सदस्यों के मिलने की जगह भी थी। शबाना आज़मी ने पुराने दिन याद करते हुये कहा, हम लोग एक छोटे कमरे में रहते थे और कम्युनिस्ट पार्टी का लाल झंडा उस इमारत का अहम हिस्सा था।

उन्होंने कैफ़ी आज़मी के फिल्मी गीत लिखने के तरीके की चर्चा करते हुये कहा कि उनकी फिल्म ‘अर्थ’ का यह गाना, ‘‘कोई ये कैसे बताए वो तन्हा क्यों हैं, बहुत आसान शब्दों में लिख गया है लेकिन उनके मायने बहुत गहरे हैं। 

उन्होंने कहा कि फै़ज़ और कैफ़ी दोनों की विचारधारा एक ही थी। दोनों मानवतावादी थे, इंसानों से प्यार करते थे और उनमें सहिष्णुता का स्तर गहरा था। इस दौरान अभिनेत्री ने मां शौकत आज़मी और पिता कैफ़ी आज़मी को याद करते हुए बताया कि कैसे 1947 में एक मुशायरे में दोनों की मुलाकात हुई और उनकी मुहब्बत परवान चढ़ी।

शबाना ने फ़ैज़ की मशहूर नज़्म ‘बोल के लब आज़ाद हैं तेरे’ भी गुनगुनाई। वहां मौजूद फ़ैज़ की पुत्री सलीमा हाशमी ने कहा, ‘फ़ैज़ की बड़ी तमन्ना थी कि वह टेस्ट क्रिकेटर बनें और फिल्में बनाएं। उन्होंने ‘जागो हुआ सवेरा’ और ‘दूर है सुख का गांव’ नाम से फिल्में बनायीं पर उनकी क्रिकेटर बनने की ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी। जावेद अख्तर ने भी अपनी रचनाएं वक्त, नया हुक्मनामा और आंसू भी श्रोताओं को सुनाईं। 

Web Title: shabana azmi in pakistan to attend faiz festival

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे