शाहरुख खान ने ट्वीट करके फैंस से अपने बालों को लेकर पूछा अनोखा सवाल, यूजर्स से मिले मजेदार जवाब

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 12, 2019 12:28 IST2019-03-12T12:28:38+5:302019-03-12T12:28:38+5:30

शाहरुख खान ने एक पोस्ट ट्वीट की है और अपने फैंस से सवाल किया, जिसका जवाब भी उनसे फैंस ने अपने- अपने अंदाज में दिया है।

sha rukh khan asked fans should he grow his hair get fans response | शाहरुख खान ने ट्वीट करके फैंस से अपने बालों को लेकर पूछा अनोखा सवाल, यूजर्स से मिले मजेदार जवाब

शाहरुख खान ने ट्वीट करके फैंस से अपने बालों को लेकर पूछा अनोखा सवाल, यूजर्स से मिले मजेदार जवाब

शाहरुख खान बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं जो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में किंग खान ने एक पोस्ट ट्वीट की है और अपने फैंस से सवाल किया, जिसका जवाब भी उनसे फैंस ने अपने- अपने अंदाज में दिया है।

शाहरुख के द्वारा पोस्ट की गई इस फोटो में उनके चेहरे पर हल्की धूप पड़ती दिख रही है। जिसमें काला चश्मा लगाए शाहरुख के बाल भी बढ़े हुए दिख रहे हैं। यह स्टाइल उन पर काफी सूट कर रहा है और लगता है उनके फैन्स का भी यही मानना है। फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने पूछा कि क्या मैं अपने बालों को कुछ महीने और बढ़ने दूं?

फिर क्या था इस पर यूजर्स ने से उनको मिले जुले जवाब मिले हैं। कुछ ने तो इसको सराहा लेकिन कुछ ने उनकी क्लास लगा दी है। 

साजा क्वीन नाम के यूजर ने लिखा है कि आप जो करते हैं वो आप पर जचता है





डॉन वाले लुक को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि सर ऐसा लुक चाहिए है।



वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जो किंग खान पर कमेंट भी कर रहे थे मनीष नाम के एक यूजर ने फोटो शेयर की है



डॉक्टर गिल नाम के यूजर ने तो शाहरुख की हुलिया ही बदल दी और एक फोटो शेयर की है।

वैसे कुल मिलाकर शाहरुख को मिले जुले यूजर्स से जवाब मिले जिसकी की उम्मीद किंग खान को खुद भी होगी। शाहरुख को लास्ट लाइम जीरो फिल्म में फैंस ने देखा था।

Web Title: sha rukh khan asked fans should he grow his hair get fans response

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे