विवादों में घिरा 'सेक्रेड गेम्स 2', बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अनुराग कश्यप के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए पूरा मामला
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 21, 2019 08:48 IST2019-08-21T08:48:10+5:302019-08-21T08:48:23+5:30
डॉयरेक्टर अनुराग कश्यप का फेमस वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 एक सीन की वजह विवादों में घिर गया है।

विवादों में घिरा 'सेक्रेड गेम्स 2', बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अनुराग कश्यप के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए पूरा मामला
नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन हाल ही में फैंस के सामने पेश किया गया है। अब ये सीजन विवादों में घिरता नजर आ रहा है। सेक्रेड गेम्स सीरीज में फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान सहित तमाम बड़े कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। लेकिन सीरीज में सैफ अली खान के रोल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।दरअसल बात यह है कि दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर बग्गा ने सेक्रेड गेम्स 2 के एक सीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है।
तजिंदर बग्गा के मुताबिक सेक्रेड गेम्स का यह सीन सिख समुदाय का अपमान करने वाला है। इसमें दिखाया गया है कि सैफ अली खान अपने हाथ से कड़ा निकालकर समुद्र में फेंक देते हैं यह दिखाना बिलकुल गलत है।
Complaint Registered against Anurag Kashyap for Hurting Religious Sentiments By @BJP4Delhi Spokesperson @TajinderBagga. https://t.co/LgfXOBphS3pic.twitter.com/AjTcv9ko8O
— Jaspreet Singh Matta (@JasMatta) August 20, 2019
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने निर्देशक अनुराग कश्यप पर वेब सीरीज सेक्रेड गेस्म के जरिये सिखों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बग्गा का कहना है कि सिख ककार का अपमान करने पर संसद मार्ग थाने में सक्रेड गेस्म के निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।सैफ अली का नाम सीरीज में सरताज है।
सिरसा ने दी थी धमकी
दिल्ली के विधायक मंजिदर सिंह सिरसा ने इस पर नाराजगी जाहिर की है और सीन को सीरीज के हटाने ती मांग कर डाली है। इतना ही नहीं कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह कानूनी रास्ता अपनाएंगे।दूसरे सीजन के एक सीन में दिखाया गया कि सैफ अपने हाथों में पहना हुआ कड़ा निकालकर उसे समुंद्र में फेंक देते हैं। इस सीन पर मंजिदर सिंह सिरसा ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर निशाना साधा है।
मंजिदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर लिखा कि मैं हैरान हूं कि आखिर बॉलीवुड सिख धर्म का अपमान करने में क्यों लगा हुआ है। अनुराग कश्यप ने जानकार ये सीन रखा हैं। ये कोई सामान्य कड़ा नहीं है, ये सिखों का गर्व और गुरु साहिब का आशीर्वाद है।
सिरसा ने आगे लिखा है कि अगर आर सिख समुदाय पर रिसर्च नहीं कर सकते हैं तो इसके मुख्य किरदार को सिख क्यों रखा मैं डिमांड करता हूं कि इस सीन को जल्द से जल्द हटाया जाए वरना हम प्रोडक्शन टीम के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे।