'गांधी जी ने हमें सत्य बोलना भी सिखाया', शाहरुख खान की इस पोस्ट पर 'फोर मोर शॉट्स फेम' एक्ट्रेस सयानी गुप्ता का तंज

By स्वाति सिंह | Updated: October 3, 2020 07:42 IST2020-10-03T07:42:10+5:302020-10-03T07:42:10+5:30

गांधी की जयंती पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक प्रेरक मैसेज शेयर किया है। इस पर एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने शाहरुख पर तंज कस दिया।

Sayani Gupta slams Shah Rukh Khan over his Gandhi Jayanti post; urges him to speak up the ‘truth’ and not shut his eyes | 'गांधी जी ने हमें सत्य बोलना भी सिखाया', शाहरुख खान की इस पोस्ट पर 'फोर मोर शॉट्स फेम' एक्ट्रेस सयानी गुप्ता का तंज

सयानी गुप्ता के अपने ट्वीट में शाहरुख खान को टैग करना और दलित शब्द का इस्तेमाल किया है

Highlightsशाहरुख खान ने गांधी जयंती के अवसर पर एक पोस्ट शेयर किया इस पोस्ट पर उनकी फिल्म 'फैन' की को-स्टार सयानी गुप्ता ने तंज कसा है

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पोस्ट को लेकर 'फोर मोर शॉट्स फेम' एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने तंज कसा है। दरअसल, शुक्रवार को बॉलिवुड सिलेब्स ने गांधी जयंती के मौके पर उनके आदर्श और योगदान को याद किया। सिलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए महात्मा गांधी के श्रद्धांजलि दी। वहीं, शाहरुख खान ने भी गांधी जयंती के अवसर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बुरा न बोलने, बुरा न देखने, बुरा न सुनने की बात कही। 

शाहरुख खान की इस पोस्ट पर उनकी फिल्म 'फैन' की को-स्टार सयानी गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा कि गांधी जी ने हमें ये भी सिखाया है कि सत्य के लिए बोलना चाहिए। सयानी गुप्ता ने लिखा, 'सही तो बोलना ही चाहिए। गांधी जी ने हमें ये भी सिखाया है कि सत्य के लिए बोलना चाहिए। पीड़ितों के लिए आवाज उठानी चाहिए, दलित भाई-बहनों के हक के लिए बोलना चाहिए। सिर्फ अपने आंख-कान बंद नहीं कर लेने चाहिए।'

शाहरुख खान ने फोटो शेयर कर लिखा ये संदेश

शाहरुख खान ने अपनी पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की है। इस तस्वीर में सुहाना ने अपनी आंखों पर हाथ रखा हुआ है, जो दिखाता है कि बुरा नहीं देखना चाहिए। साथ ही शाहरुख ने लिखा-'इस गांधी जयंती अगर हम अपने बच्चों को बताना या सिखाना चाहे तो कुछ ऐसा बताएं जो उनके अच्छे और बुरे समय में काम आए। तो वो ये है कि बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो और बुरा मत सुनो।' शाहरुख की इस पोस्ट को सुहाना खान की पोस्ट से जोड़ा जा रहा है, जिसमें उन्होंने अपने स्किन टोन को लेकर बात की थी।

शाहरुख खान के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सयानी गुप्ता ने लिखा, 'सही तो बोलना ही चाहिए।  सयानी गुप्ता के अपने ट्वीट में शाहरुख खान को टैग करना और दलित शब्द का इस्तेमाल करना साफ बताता है कि वह हाथरस केस में शाहरुख खान की चुप्पी से खुश नहीं हैं। बता दें कि हाथरस मामले में तमाम बॉलिवुड सिलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Web Title: Sayani Gupta slams Shah Rukh Khan over his Gandhi Jayanti post; urges him to speak up the ‘truth’ and not shut his eyes

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे